भुवनेश्वर को खरीदने के लिए भिड़ीं 3 टीमें, आखिर में RCB ने मारी बाजी, इतने करोड़ में स्विंग किंग को खरीदा

Bhuvneshwar Kumar IPL Mega Auction: इस मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को खरीदकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत किया है. आरसीबी के इस कदम को टीम की रणनीति के लिए बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. अब फैंस को आगामी सीजन में भुवी का जादू देखने का बेसब्री से इंतजार है.;

Bhuvaneshwar Kumar IPL Mega Auction

 Bhuvaneshwar Kumar IPL Mega Auction: आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन गेंदबाजों के लिए बेहद खास साबित हुआ. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लेकर नीलामी हॉल में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. आखिरकार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपए में स्विंग किंग को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

भुवनेश्वर के लिए तीन टीमों की खींचतान

भुवनेश्वर कुमार की बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रुपए थी, लेकिन उनके लिए लगने वाली बोलियों ने इसे देखते ही देखते आठ करोड़ से भी पार पहुंचा दिया. सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई, जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी नीलामी में अपनी दावेदारी ठोक दी. लखनऊ की टीम ने भुवनेश्वर के लिए 10 करोड़ रुपए तक बोली बढ़ाई. इसके बाद मुंबई ने बोली को 10.50 करोड़ तक पहुंचा दिया. अंततः आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर भुवी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

अन्य तेज गेंदबाजों पर भी जमकर बरसी रकम

भुवनेश्वर कुमार ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए भी ऑक्शन का माहौल काफी गर्म रहा. दीपक चाहर को लेकर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जमकर होड़ देखने को मिली. अंत में दीपक 9.25 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए.

चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आकाशदीप के लिए भी जोरदार खींचतान हुई. अंत में लखनऊ ने 8 करोड़ रुपए में इस युवा गेंदबाज को खरीद लिया. मुकेश कुमार, जो पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, इस बार भी आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड के जरिए 8 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बने रहे.

भुवनेश्वर कुमार के अनुभव पर भरोसा

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी स्विंग और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की क्षमता उन्हें हर टीम के लिए महत्वपूर्ण बनाती है. आरसीबी ने इस बार उनकी इस क्षमता पर बड़ा दांव खेला है. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में वह टीम के लिए कितना योगदान देते हैं.

Similar News