एशेज सीरीज के बीच नशे में धुत इंग्लैंड खिलाड़ियों का Video Viral, सोशल पर मचा बवाल; ECB बोला- शराब से परहेज नहीं...
बेन डकेट और जैकब बेथेल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी नशे की हालत में हैं. इन वीडियो ने खिलाड़ियों के अनुशासन, एकाग्रता और टीम के भीतर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;
एशेज सीरीज में मैदान के भीतर लगातार हार झेल रही इंग्लैंड की टीम अब मैदान के बाहर विवादों में भी घिरती नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 11 दिनों में एशेज गंवाने के बाद इंग्लिश कैंप में पहले ही निराशा का माहौल था और अब खिलाड़ियों से जुड़े वायरल वीडियो ने टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है, लेकिन अब टीम के दो बल्लेबाज बेन डकेट और जैकब बेथेल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन वीडियो ने खिलाड़ियों के अनुशासन, एकाग्रता और टीम के भीतर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बेन डकेट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट नशे की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपने होटल के कमरे तक लौटने का रास्ता याद नहीं है.
फुटेज में एक राहगीर मजाकिया लहजे में उनसे पूछता है कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड वापस जाने के लिए टैक्सी चाहिए. इस दृश्य ने इंग्लैंड टीम के ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के आत्मनियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नाइट क्लब से जैकब बेथेल का वीडियो आया सामने
दूसरी ओर युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल भी विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में उन्हें एक नाइट क्लब में एक अज्ञात व्यक्ति के साथ वेपिंग करते और डांस करते हुए देखा गया है. मैदान से बाहर की इन गतिविधियों ने एशेज जैसे बड़े और निर्णायक दौरे के बीच खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और फोकस को लेकर चिंताओं को और गहरा कर दिया है.
ECB ने शुरू की जांच
बढ़ते विवाद के बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूरे मामले की जांच के संकेत दिए हैं. इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने पुष्टि की है कि एशेज के दौरान नूसा में मिले ब्रेक के समय अत्यधिक शराब सेवन से जुड़ी रिपोर्ट्स की समीक्षा की जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ब्रेक खिलाड़ियों को लंबे और थकाऊ दौरे के बीच आराम देने के उद्देश्य से दिया गया था. इसके अलावा उनका कहना है कि शराब से खिलाड़ियों को परहेज नहीं हैं लेकिन ज्यादा शराब पीना खतरनाक है.