ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया इंडिया A टीम का ऐलान, चमक गई ईशान किशन की किस्मत
ND A vs AUS A: इस दौरे पर इंडिया A को ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद यह टीम एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी मुख्य भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी.;
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिएND A vs AUS A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A टीम की घोषणा कर दी है.इस दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ईशान किशन की टीम में वापसी ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई कप्तानी
BCCI ने इस दौरे के लिए महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया A टीम की कमान दी है. ऋतुराज का हालिया प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है, खासकर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था, जिसमें उन्होंने 87 गेंदों पर शतक ठोका था. इससे पहले उन्हें ईरानी कप के लिए भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया था. ऋतुराज का चयन कप्तान के रूप में इस बात का संकेत है कि BCCI उन पर भविष्य के लिए भरोसा जता रही है.
ईशान किशन की वापसी
ईशान किशन की टीम में वापसी उनके बेहतरीन फॉर्म का परिणाम है. हाल ही में उन्होंने कई शानदार पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. हालांकि, उन्हें पिछली बार 2023-24 साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन बीच दौरे में ही उन्हें वापस बुला लिया गया था. इसके बाद BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. ऐसे में इंडिया A टीम में उनका चयन उनके लिए एक महत्वपूर्ण मौका है, जहां वे अपने प्रदर्शन से सीनियर टीम में वापसी की कोशिश करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला मैच 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा. ये मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होंगे, जिससे उन्हें मुख्य भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा.
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान: अभिमन्यु ईश्वरन
साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत,
ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर),
मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान