इम्पैक्ट रूल का 'IMPACT' इतना जरूरी? BCCI ने कहा जारी रहेगा ये नियम

क्रिकेट फैंस को IPL के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं साल 2025 में होने वाले आईपीएल का भी काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इसी कड़ी में तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बेंगलुरू में एक मीटिंग की.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 29 Sept 2024 11:00 AM IST

IPL 2024: क्रिकेट फैंस को IPL के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं साल 2025 में होने वाले आईपीएल का भी काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इसी कड़ी में तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बेंगलुरू में एक मीटिंग की.

इसी मीटिंग में साल 2025 में होने वाले आईपीएल और उसमें पेश होने वाले नियमों पर चर्चा की गई. बैठक में इंपैक्ट प्लेयर को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. हालांकि साल 2024 में इसी नियम को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे. अब ऐसे में कहा जा रहा है कि क्या इस बार यह नीयम खेल में शामिल नहीं किया जाएगा?

2025 IPL मैच में जारी रहेगा Impact Rule

इस बैठक के बाद BCCI ने नए नियमों का ऐलान किया है. बता दें कि इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में जानकारी देते हुए इसे 2025 आईपीएल मैच में जारी रखने की बात रही है. वहीं सिर्फ 2025 नहीं बल्कि ये नीयम साल 2025 से 2027 तक जारी रहने वाला है.

आपको बता दें कि BCCI की ओर से इस नियम पर फैसला ऐसे मौके पर सामने आया है. जब इसे लेकर कई प्लेयर्स ने आपत्ति जताते हुए इसे ठीक नहीं बताया था. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो इस नियम के समर्थन में भी थे. नियम का समर्थन कर रहे खिलाड़ियों का कहना था कि इससे युवाओं को मौका मिल सकता है. हालांकि इसके बाद काफी चर्चा इस पर हुई. जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से ये फैसला लिया गया है.

साल 2023 में हुआ था यह नियम पेश

साल 2023 के मैच में इस नए नियम Impact Player को पेश किया गया था. लेकिन इसे लेकर कई खिलाड़ियों की राय काफी अलग थी. लेकिन नियम को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इससे बड़े स्कोर तो देखने को मिलते ही है. लेकिन इसके साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों का भी अच्छा खासा मनोरंजन होता है. अब क्रिकेट फैंस के मनोरंजन के साथ किसी भी तरह का समझौता BCCI नहीं करना चाहता. जिसके तहत इसे जारी रखने का फैसला किया गया.

क्या है ये नियम

अगर आपको नहीं पता कि IMPACT प्लेयर नियम क्या है? तो बता दें कि ये नियम IPL में IMPACT Player नियम सभी टीमों को मैच से पहले उनके प्लेइंग 11 के अलावा भी पांच अन्य खिलाड़ियों के नाम पेश करने की अनुमति देता है. अगर कोई खिलाड़ी रिटायर है तब टीम प्लेइंग 11 में से एक खिलाड़ी को बदलने और स्थिति के अनुसार एक प्रोफेशनल बल्लेबाज या फिर गेंदबाज को लाने की अनुमति देता है.

Similar News