बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से क्यों किया इनकार? जानिए BCB के फैसले की इनसाइड स्टोरी
बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है. इसकी मुख्य वजह सुरक्षा कारणों से मुस्ताफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया जाना है.;
Why Bangladesh Refused to Play T20 World Cup in India: भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आखिरकार खुलकर बताया है कि उसने भारत जाने से इनकार क्यों किया. BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा कारणों से IPL फ्रेंचाइज़ी से बाहर किया जाना इस फैसले का सबसे बड़ा और निर्णायक मोड़ था.
ढाका में मीडिया से बातचीत के दौरान बुलबुल ने साफ किया कि मुस्ताफिजुर न तो चोटिल थे, न ही उन्होंने खुद IPL से नाम वापस लिया था और न ही BCB ने उनका NOC रद्द किया था. इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम से हटा दिया गया. बुलबुल के मुताबिक, यही घटना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए 'रेड फ्लैग' बन गई. उन्होंने बताया कि जैसे ही BCB को इस फैसले की जानकारी मिली, 4 जनवरी को ICC से संपर्क किया गया.
'BCB ने टकराव की बजाय समाधान का रास्ता सुझाया'
बुलबुल ने कहा, “अगर एक खिलाड़ी को सुरक्षा के नाम पर लीग से हटाया जा सकता है, तो फिर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन चिंताओं को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है?” उन्होंने कहा कि इसके बावजूद BCB ने टकराव की बजाय समाधान का रास्ता सुझाया.
ICC ने बांग्लादेश के प्रस्ताव को किया खारिज
बुलबुल ने कहा कि ICC टूर्नामेंट्स में पहले भी सुरक्षा कारणों से न्यूट्रल वेन्यू और हाइब्रिड मॉडल अपनाए जा चुके हैं, जैसे चैंपियंस ट्रॉफी. इसी तर्ज पर बांग्लादेश ने सुझाव दिया कि वह वर्ल्ड कप खेले, लेकिन भारत के बाहर, श्रीलंका या किसी अन्य सुरक्षित देश में. हालांकि ICC ने बांग्लादेश के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. बुलबुल ने पुष्टि की कि ICC बैठक में इस पर वोटिंग हुई, लेकिन वोटों का ब्योरा साझा करने की अनुमति उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि ICC का यह रुख बांग्लादेश के लिए बेहद चिंताजनक है.
BCB अध्यक्ष ने दी चेतावनी
BCB अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किया गया, तो यह वैश्विक क्रिकेट के लिए नुकसानदायक होगा. उन्होंने कहा, “करीब 20 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश एक बड़ा क्रिकेट बाजार है. अगर हम वर्ल्ड कप नहीं खेले, तो ICC एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग खो देगा.” बुलबुल ने इस मुद्दे को भविष्य से जोड़ते हुए कहा कि क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक, 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक और 2036 ओलंपिक (जिसकी मेजबानी भारत करना चाहता है) का हिस्सा बनने जा रहा है. ऐसे समय में किसी बड़े क्रिकेट देश को बाहर रखना खेल के लिए गलत संदेश होगा.
खिलाड़ियों की राय को बुलबुल ने बताया 'निजी मामला'
खिलाड़ियों की राय पर बुलबुल ने ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया और इसे 'निजी मामला' बताया. उन्होंने उन खबरों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया था कि खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में भारत आने का विकल्प दिया गया था, जबकि मीडिया और फैंस को रोका जाना था. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बातचीत ही नहीं हुई.
ICC के 24 घंटे के अल्टीमेटम पर भी भड़के बुलबुल
बुलबुल ICC द्वारा दिए गए कथित 24 घंटे के अल्टीमेटम पर भी भड़के. उन्होंने कहा, “कोई भी वैश्विक संस्था 24 घंटे की समयसीमा नहीं थोप सकती. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.” अंत में उन्होंने दो टूक कहा, “हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं. हमारी टीम तैयार है.”