बाबर आजम ने रचा इतिहास, तोड़ा 26 साल पुराना सईद अनवर का रिकॉर्ड; बने फास्टेस्ट वन-डे प्लेयर
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए ट्राई सीरीज मैच में स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने शानदार खेल खेला है. आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. इसी के साथ उन्होंने सईद अनवर के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.;
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में ट्राई सीरीज मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने इतिहास रच दिया. दरअसल इस स्टार बल्लेबाज ने 34 गेंदों में 29 रन की शानदार पारी खेली और इतिहास रच डाला. इस रिकॉर्ड को हासिल कर उन्होंने सईद अनवर के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
मैच की शुरुआत में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की. हालांकि वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग चरण के मैच में अपनी नई भूमिका में विफल रहे. हालांकि फखर जमान जल्दी आउट हो गए, लेकिन बाबर ने इस बार घरेलू टीम को सकारात्मक शुरुआत दी.
सबसे तेज वन डे खिलाड़ी
अब अपनी इस शानदार पारी से उन्होंने हाशिम अमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साथ ही दुनिया के फास्टेस्ट 6000 वनडे रन बनाने वाले प्लेयर की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 123 पारियां लीं, जो कि विराट कोहली से 13 पारियां कम है, जो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. स्टार खिलाड़ी बाबार ने सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का भी 26 साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया है. इस तरह इतिहास में उनका नाम सबसे तेज पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज किया गया है.
कब खेला था पहला वनडे मैच
बाबर आजम ने अपना पहला वनडे मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. जानकारी के अनुसार अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 116 मुकाबले खेले हैं. वहीं बाबर का ओडिआई क्रिकेट का रिकॉर्ड भी कमाल रहा है. हालांकि इस समय वह भले ही अच्छे फॉर्म में नहीं है लेकिन वह ये जरूर चाहेंगे कि चैंपियन ट्रॉफी से पहले ही अपनी पुरानी फॉर्म में एक बार फिर से लौट आएं.