विराट कोहली के फैन हैं ऑस्ट्रेलिया के मंत्री, तारीफ में पढ़े कसीदे

Australian minister is a fan of Virat Kohli: भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. इस मैच से पहले पीएम अल्बानीज और टिम वॉट्स ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की.;

Australian minister is a fan of Virat Kohli

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की लोकप्रियता किसी सीमा में बंधी नहीं है. वे न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं, और मैदान पर उनके प्रदर्शन का हर कोई कायल है. इसी फैन लिस्ट में एक खास नाम जुड़ा है—ऑस्ट्रेलिया के सहायक विदेश मंत्री टिम वॉट्स.

टिम वॉट्स ने विराट को बताया प्रेरणा

हाल ही में टिम वॉट्स ने संसद भवन में विराट कोहली से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "आज संसद भवन में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मिलकर खुशी हुई. मैंने विराट कोहली को बताया कि मैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का समर्थक हूं. यह मेरे लिए एकमात्र मौका है जब मैं उन्हें वैध रूप से समर्थन कर सकता हूं." वॉट्स ने यह भी कहा कि कोहली का खेल देखना उन्हें बेहद पसंद है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह जुनून और आक्रामकता से खेलते हैं. हालांकि, उन्होंने मजाकिया अंदाज में जोड़ा कि जब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्हें यह पसंद नहीं आता.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी हुए कायल

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी विराट कोहली के खेल की तारीफ की थी. भारतीय टीम के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने पर्थ में कोहली द्वारा जड़े गए शतक को याद करते हुए कहा, "पर्थ में आपने शानदार सेंचुरी लगाई. मानो उस समय हम पर्याप्त मुश्किलों का सामना नहीं कर रहे थे." इस पर विराट ने मुस्कुराते हुए कहा कि, "आप इसे थोड़ा मसालेदार बनाकर बता रहे हैं."

Similar News