पहलगाम हमला भूल गई BCCI? एशिया कप में पाक के साथ मैच को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- क्रिकेट नहीं खून का बदला चाहिए

एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान आखिरकार हो गया. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे दोनों टीमों के बीच तीन बार टकराव की संभावना बन गई है. हालांकि, इस घोषणा से सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखी गई. लोगों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र BCCI से एशिया कप का बहिष्कार करने की मांग की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 July 2025 6:33 PM IST

Asia Cup 2025 India vs Pakistan match: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने शनिवार को पुष्टि की कि एशिया कप 2025 इस साल 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित होगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे दोनों देशों के बीच तीन बार भिड़ंत होने की संभावना है.

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर विरोध की लहर दौड़ गई. कई यूज़र्स ने बीसीसीआई पर 'राष्ट्रीय भावना की अनदेखी' का आरोप लगाते हुए एशिया कप के बहिष्कार की मांग कर डाली.

पाकिस्तान के साथ मैच पर यूजर्स क्या बोले?

क्या है विवाद की जड़?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया और बीसीसीआई ने भारत की एशिया कप में भागीदारी स्थगित कर दी थी. यहां तक कि टूर्नामेंट के रद्द होने की नौबत आ गई थी. हालांकि, अब भारत सरकार की मंजूरी के बाद बीसीसीआई ने एशिया कप में खेलने पर सहमति जताई है, जिससे 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला तय हो गया है.

आज़हरुद्दीन का तीखा बयान

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने टूर्नामेंट को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, “अगर भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय मैच नहीं खेलते, तो फिर मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भी आमना-सामना नहीं होना चाहिए.” उन्होंने इसे 'दोहरा रवैया' करार देते हुए पूछा कि अगर आप बाइलेट्रल सीरीज़ नहीं खेलते तो फिर एशिया कप जैसे आयोजनों में क्यों?

आठ टीमों वाला पहला एशिया कप

इस बार एशिया कप में पहली बार आठ टीमें हिस्सा लेंगी. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई होंगे, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं. टॉप टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, जिसके बाद फाइनल होगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले संभव हैं – ग्रुप स्टेज, सुपर फोर और फाइनल.

भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था, जबकि T20 फॉर्मेट में पिछली बार 2022 में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.

मोहसिन नक़वी का बयान

मोहसिन नक़वी ने कहा, “UAE में टूर्नामेंट कराना पूरे एशिया को एक मंच पर लाएगा. यह क्रिकेट के जरिए पुल बनाने की हमारी कोशिश है. 2025 का एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है.”

Similar News