Pakistan से नहीं होगी Bilateral Series, पर Asia Cup 2025 में खेलेगी Team India; Sports Ministry ने साफ किया रुख
खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध अभी भी निलंबित रहेंगे, लेकिन भारत बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेता रहेगा. इसका मतलब है कि भारत की क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप 2025 में खेलेगी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन आईसीसी और एसीसी जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने आ सकती हैं.;
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Match: खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत की क्रिकेट टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप में खेलेगी. मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से जुड़े बहुपक्षीय टूर्नामेंटों पर सरकार की नई नीति का कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल मुकाबले फिलहाल पूरी तरह निलंबित रहेंगे.
यह घोषणा इसलिए अहम है क्योंकि हाल के दिनों में लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि क्या भारत पाकिस्तान में आयोजित टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगा या फिर पाकिस्तान की टीम को भारत में खेलने की अनुमति देगा. अधिकारियों ने दोहराया कि द्विपक्षीय और बहुपक्षीय खेल आयोजनों में फर्क ही इस नीति की मुख्य आधारशिला है.
भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ बहाल नहीं होगी
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “हम भारतीय टीम को एशिया कप खेलने से नहीं रोकेंगे,क्योंकि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है.” नई नीति के तहत साफ कर दिया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ बहाल नहीं होगी. न भारतीय टीमें पाकिस्तान जाएंगी और न ही पाकिस्तानी टीमें भारत आ पाएंगी.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ की वापसी की संभावना पूरी तरह खत्म
इसका मतलब है कि 2012-13 के बाद से बंद पड़े भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ की वापसी की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है. दोनों देश अब सिर्फ आईसीसी (ICC) और एसीसी (ACC) टूर्नामेंट्स जैसे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही आमने-सामने होंगे.
ओलंपिक चार्टर के सिद्धांतों का पालन करेगा भारत
मंत्रालय ने कहा कि भारत, ओलंपिक चार्टर के सिद्धांतों का पालन करेगा और वैश्विक या महाद्वीपीय आयोजनों में किसी भी देश की भागीदारी को राजनीति के आधार पर बाधित नहीं करेगा. इसका मतलब यह भी है कि भविष्य में भारत में आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे.
इस ऐलान ने भारत की दोहरी नीति को दोहराया है- द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट प्रभावित नहीं होंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर यह है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की रोमांचक भिड़ंत, संभवतः तीन बार, तय है.