अर्जुन तेंदुलकर के बर्थडे पर सचिन और सारा ने यूं किया विश

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का मंगलवार को 25वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं लेकिन जो सबसे अलग थी, वह पिता मास्टर ब्लास्टर की दुआ थी।;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 11 Dec 2025 3:15 PM IST

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मंगलवार को 25वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं लेकिन जो सबसे अलग थी, वह पिता मास्टर ब्लास्टर की दुआ थी। अर्जुन तेंदुलकर ने बर्थडे के दिन ही 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का दिल जीत लिया जिसके बाद सचिन ने उन पर खूब प्यार बरसाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे अर्जुन ने बर्थडे की सुबह ही उनका दिल जीत लिया।

सचिन ने क्‍या लिखा?

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बेटे अर्जुन को 25वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने बेटे की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बेटे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जीवन के प्रति तुम्हारा प्यार और अथक समर्पण मुझे हर दिन प्रेरित करता है। आज सुबह तुम्हें जिम जाते देखना तुम्हारी अविश्वसनीय कार्य नीति को दर्शाता है। मुझे तुम पर हमेशा गर्व है! अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक और साल की शुभकामनाएं!'

सारा तेंदुलकर ने यूं किया विश

सारा ने भी अर्जुन को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए विश किया। उन्‍होंने अपनी और अर्जुन की बचपन की तस्‍वीरें भी शेयर कीं जिसमें दोनों काफी क्यूट दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'घर के बच्चे और हमारे यूनिवर्स के सेंटर को 25वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आई लव यू और हमेशा आप पर गर्व है।'

कैसा रहा करियर?

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं1 उन्होंने मुंबई के लिए भी जमकर खेला है। आईपीएल 2023 में डेब्यू के बाद अर्जुन लगातार पसीना बहा रहे हैं। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले अर्जुन ने जमकर मेहनत की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम उन पर दांव खेलती है।

योगराज सिंह ने की थी अर्जुन पर टिप्‍पणी

बीते दिनों अर्जुन तेंदुलकर तब चर्चा में आए थे जब उन्‍हें लेकर योगराज सिंह का एक बयान सामने आया था। सिंह से जब एक इंटरव्यू में अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'आपने हीरा देखा है कोयले की खान में? वह कोयला ही है।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया।

Similar News