अंशुल कंबोज ने रणजी में मचाई तबाही, एक पारी में 10 विकेट लेकर इस खास लिस्ट में मारी एंट्री
Anshul Kamboj : अंशुल कंबोजका यह कारनामा भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल हरियाणा टीम को बढ़त दिलाई है, बल्कि उनके करियर को भी नई ऊंचाई पर पहुंचाने की ओर कदम बढ़ाया है. रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेना असाधारण उपलब्धि है और अंशुल ने इसे अपने नाम कर भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.;
Anshul Kamboj : रणजी ट्रॉफी 2024 के एलीट ग्रुप सी में हरियाणा और केरल के बीच रोहतक में खेले जा रहे मुकाबले में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया. तीसरे दिन अंशुल ने ऐसा कारनामा किया, जिसे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बहुत कम गेंदबाजों ने अंजाम दिया है. उन्होंने केरल की पहली पारी के सभी 10 विकेट चटकाकर खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया.
रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सुभाष गुप्ते (1954-55) और देवाशीष मोहंती (2000-01) ने किया था. यह उपलब्धि अंशुल को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज अनिल कुंबले की बराबरी पर ले आती है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था.
आईपीएल में भी दिखा चुके हैं जलवा
हरियाणा के इस युवा तेज गेंदबाज का नाम आईपीएल 2024 के दौरान सुर्खियों में आया था. अंशुल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों का विकेट लिया. हालांकि आईपीएल में उनके प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा है.
केरल की बल्लेबाजी हुई धराशायी
केरल टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में थोड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन अंशुल की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज बाबा अपराजिता को शून्य पर आउट कर दिया. हालांकि, रोहन कुन्नूमल, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अर्धशतक लगाए, लेकिन कंबोज के सामने उनकी पारी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी.
शानदार गेंदबाजी आंकड़े
अंशुल कंबोज ने कुल 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट हासिल किए. यह प्रदर्शन उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन रहा है. तेज गेंदबाजी के साथ-साथ वह एक उपयोगी ऑलराउंडर भी हैं और बल्लेबाजी में भी टीम को योगदान देते हैं.
फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में आएंगे कंबोज
23 साल के अंशुल का यह प्रदर्शन न केवल रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए अहम साबित हुआ है, बल्कि आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले उनकी मांग को भी बढ़ा सकता है. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद वह कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की रडार पर आ सकते हैं.