अनिल कुंबले को शादीशुदा औरत से हो गया था इश्क, इस तरह हुई दोनों की शादी, इंटरेस्टिंग है लव स्टोरी
Anil Kumble Love Story : अनिल कुंबले और चेतना की दोस्ती की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई. कुंबले की सादगी और उनके स्वभाव ने चेतना का दिल जीत लिया.;
Anil Kumble : भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक अनिल कुंबले की जिंदगी सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं है. उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही रोमांचक और प्रेरणादायक है. जहां उन्होंने क्रिकेट में कामयाबी हासिल की, वहीं प्यार में भी वो दिल जीतने में सफल रहे. कुंबले की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है, क्योंकि उन्हें पहली बार में ही जिस महिला से प्यार हुआ, वह शादीशुदा थीं. दरअसल, आज अनिल कुंबले का जन्मदिन है. इस मौके पर आज हम आपको उनकी लव स्टोरी बताएंगे.
क्रिकेट के मैदान से जिंदगी के मैदान तक
अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक माने जाते हैं. उनके करियर में कई ऐसे पल हैं जब उन्होंने अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई. लेकिन जैसा कि कहते हैं, जिंदगी सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं होती. कुंबले की निजी जिंदगी भी उतनी ही चुनौतियों और संघर्षों से भरी रही है. उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. चेतना रामतीर्था नाम की शादीशुदा महिला से उनकी प्रेम कहानी ने एक नया मोड़ लिया और इसके बाद दोनों ने मिलकर समाज और परिस्थितियों का सामना किया.
कैसे हुई चेतना से मुलाकात?
अनिल कुंबले की मुलाकात चेतना रामतीर्था से तब हुई जब वह एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थीं. उस समय चेतना पहले से ही शादीशुदा थीं और उनकी एक बेटी भी थी. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में खुशियों की कमी थी.
कानूनी लड़ाई के बाद मिली जीत
चेतना अपनी शादीशुदा जिंदगी से संतुष्ट नहीं थीं और उन्होंने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया. हालांकि, तलाक की प्रक्रिया आसान नहीं थी, लेकिन कुंबले ने हर कदम पर चेतना का साथ दिया. एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद चेतना को तलाक मिल गया और 1999 में अनिल कुंबले और चेतना ने शादी कर ली. चेतना की पहली शादी से एक बेटी थी, जिसकी कस्टडी के लिए भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन कुंबले ने न सिर्फ चेतना का साथ दिया, बल्कि उनकी बेटी को भी अपना नाम दिया और उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाया.
कुंबले की खेल और प्यार दोनों में सफलता
प्यार में दिल हारना जितना मुश्किल होता है, उतनी ही चुनौतियां कुंबले के करियर में भी थीं. अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. खासकर 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी का जादू देखने को मिला. कुंबले ने अकेले पाकिस्तान की पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया, 10 विकेट लेकर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जो आज भी भारतीय क्रिकेट में अमर है. जिम लेकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने