जल्द ही मुंबई में क्रिकेट एकेडमी शुरू करेंगे अजिंक्य रहाणे
इसको लेकर रहाणे ने हाल में ही जानकारी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित लोगों को धन्यवाद भी दिया है।;
अनुभवी भारतीय क्रिकेटर और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे बहुत ही जल्द क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं। इसको लेकर रहाणे ने हाल में ही जानकारी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित लोगों को धन्यवाद भी दिया है।
रहाणे ने X पर क्या लिखा?
क्रिकेट एकेडमी खोलने की जानकारी रहाणे ने सोमवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। इस पोस्ट में रहाणे ने लिखा, 'मुंबई में एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी और खेल सुविधा के मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी, उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी, श्री अजीत पवार और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को धन्यवाद। यह अकादमी युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च सुविधाओं और मार्गदर्शन के साथ सशक्त बनाएगी और उस शहर में अगली पीढ़ी के चैंपियनों को बढ़ावा देगी जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य को प्रेरित करने वाले आपके प्रोत्साहन और नेतृत्व के लिए आभारी हूं।'
लीज पर दिया जाएगा प्लॉट
बता दें, बांद्रा रिक्लेमेशन में 2 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट रहाणे को 30 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। इससे पहले यह प्लॉट क्रिकेटर सुनील गावस्कर को 1988 में इनडोर क्रिकेट टेस्टिंग सेंटर के लिए आवंटित किया गया था लेकिन इ पर कोई काम नहीं होने के कारण सरकार ने इसे वापस ले लिया। महाराष्ट्र सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि इस भूखंड की वर्तमान स्थिति खराब है और आसपास के झुग्गीवासी इसका उपयोग अनावश्यक गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने एक प्रस्ताव पारित कर यह प्लॉट अजिंक्य रहाणे को देने की सिफारिश की।
ईरानी कप में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे रहाणे
गौरतलब है कि आगामी ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बार ईरानी कप 2024-25 का आयोजन मुंबई के बजाय लखनऊ में होने जा रहा है। राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यह टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट में रहाणे की अगुवाई में मुंबई रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है।
टीम से चल रहे हैं बाहर
दूसरी ओर, 36 वर्षीय रहाणे इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे।