भारत से हारने के बाद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान के पास क्या है ऑप्शन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. न्यूजीलैंड और भारत से हारकर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. अब उसे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में आने चाहिए. पाकिस्तान की क्वालीफिकेशन अब नेट रन रेट और किस्मत पर निर्भर है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन मेजबान टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने की तरह रही, जब उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.

इसके बाद भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, जिससे उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और मुश्किल हो गया. हालांकि भारत से हारने के बावजूद पाकिस्तान के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है.

अंतिम पायदान पर है पाकिस्तान

इस समय पाकिस्तान ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. उसका नेट रन रेट -1.087 है. पाकिस्तान को अपना अगला और अंतिम लीग मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब किस्मत का भी सहारा लेना होगा.

कैसे पहुंच सकता है पाकिस्तान सेमीफाइनल में?

अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे तीन अहम शर्तों को पूरा करना होगा. सबसे पहले, उसे उम्मीद करनी होगी कि 24 फरवरी को रावलपिंडी में होने वाले बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बांग्लादेश जीत दर्ज करे. इससे न्यूजीलैंड के अंक पाकिस्तान के बराबर रहेंगे और उसे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके बाद, 27 फरवरी को पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि उसका नेट रन रेट सुधर सके और अन्य टीमों की तुलना में बेहतर स्थिति में आ सके. अंत में, 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि भारत जीत हासिल करे. इससे न्यूजीलैंड के पास सिर्फ एक जीत रहेगी, जिससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी.

कैसे होगा ये चमत्कार?

अगर ये तीनों शर्तें पूरी होती हैं, तो भारत तीनों मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका होगा, जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास एक-एक जीत के साथ समान दो-दो अंक होंगे. इस स्थिति में, अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने में सफल रहता है, तो उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से बेहतर हो सकता है. इससे वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. हालांकि, ये सभी परिस्थितियां एक साथ पूरी होना काफी मुश्किल है और पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

Similar News