युवराज सिंह के ट्वीट से हैरान हुए अभिषेक शर्मा, कहा- पहली बार हुआ ऐसा

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में गदर काट दिया. उन्होंने 45 गेंदों पर 135 रन बनाकर तहलका मचा दिया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 गगनचुंबी छक्के जड़े, अभिषेक ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. हालांकि, वे अपने मेंटर युवराज सिंह का ट्वीट देखकर हैरान रह गए.;

( Image Source:  ANI )

अभिषेक शर्मा का नाम इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. इसकी वजह है वानखेड़े स्टेडियम में उनके द्वारा खेली गई रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी-20 में 150 रनों से हराया. अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की उनके मेंटर युवराज सिंह भी तारीफ की है.

युवराज सिंह ने X पर पोस्ट कर अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वेल प्लेड अभिषेक. यही वो जगह है, जहां पर मैं तुम्हें देखना चाहता था. मुझे तुम पर गर्व है. हालांकि, इससे अभिषेक हैरान रह गए.

'पहली बार हुआ ऐसा'

अभिषेक ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब युवराज सिंह ने X पर कोई पोस्ट किया है और उसमें लास्ट में फ्लाइंग चप्पल का इमोजी नहीं बना है. वे मुझ पर गर्व महसूस कर रहे हैं, इससे मैं बहुत खुश हूं.

'युवराज सर ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया'

अभिषेक शर्मा ने कहा कि युवराज सर ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. तीन साल पहले जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू तो उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे और भारत को मैच जिताओगे. अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ कोविड काल के दौरान युवराज सिंह से बल्लेबाजी के गुर सीखे, जिससे उनका खेल निखरा. उनमें युवी की झलक दिखाई देती है.

कोहली-रोहित और गिल का तोड़ा रिकॉर्ड

अभिषेक भारत की तरफ से टी-20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 135 रन की पारी के जरिए शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड एक ही झटके में तोड़ डाला. गिल ने 126, गायकवाड़ ने 123, कोहली ने 122 और रोहित शर्मा ने 121 रन बनाए थे.

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने अभिषेक

अभिषेक टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 13 छक्के लगाए. उनसे पहले, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 10-10 छक्के लगाए थे.

भारत की तरफ से लगाया दूसरा सबसे तेज शतक

अभिषेक ने भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया. उन्होंने महज 37 गेंदों पर शतक ठोक डाला, जबकि अर्धशतक बनाने के लिए उन्होंने 17 गेंदों की मदद ली थी. उनसे पहले, रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक लगाया था. इसके साथ ही, अभिषेक ने एक ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.

Similar News