जल्द बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अर्शदीप, जानें दोनों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्शदीप के विकेटों की संख्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सिर्फ 3 विकेट कम है। वह इस सीरीज में उनसे आगे निकल सकते हैं।;
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। स्टार गेंदबाज ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट झटके। टी-20 में अर्शदीप अपने बेस्ट फॉर्म में हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्शदीप के विकेटों की संख्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सिर्फ 3 विकेट कम है। वह इस सीरीज में उनसे आगे निकल सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट जगत में दोनों की तुलना हो रही है। आइए, नजर डालते हैं अर्शदीप और बुमराह के आंकड़ों पर।
अर्शदीप ने 143 मैच की 143 पारियों में 22.53 की औसत से 188 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है।
बुमराह की बात करें तो उन्होंने 233 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 20.38 की औसत से 295 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 का रहा है।
बुमराह ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 70 मुकाबले खेले हैं और इसकी 69 पारियों में 17.74 की औसत से 89 विकेट झटके हैं।
अर्शदीप ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।अर्शदीप ने अब तक भारतीय टीम के लिए 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जो बुमराह से कम है। अर्शदीप ने इनकी 55 पारियों में 18.26 की उम्दा औसत के साथ 86 विकेट लिए हैं।
पावर प्ले की बात करें तो बुमराह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले के दौरान 23.89 की औसत और 5.92 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके हैं। अर्शदीप की औसत बुमराह से बेहतर है। उन्होंने 21.27 की औसत और 7.38 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं।
वहीं डेथ ओवरों के आंकड़ें बताते हैं कि बुमराह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवरों के दौरान 6.82 की इकॉनमी और 13.7 की औसत से 41 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने 9.08 की इकॉनमी और 13.3 की औसत से डेथ ओवरों में 44 विकेट लिए हैं।