सूर्य, गुरु और राहु का होगा महा राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत; करियर-कारोबार में मिलेगी सफलता
वैदिक ज्योतिष के अनुसार यह सप्ताह बेहद खास है, क्योंकि गुरु, सूर्य, राहु और केतु जैसे चार प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. 14 से 18 मई के बीच ये बदलाव सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे. कुछ राशियों के लिए यह समय शुभ समाचार और नए अवसर लेकर आएगा. जानिए किन भाग्यशाली राशियों पर पड़ेगा इन गोचर का विशेष प्रभाव.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सप्ताह कई प्रमुख ग्रहों के राशि परिवर्तन से इसका व्यापक प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस सप्ताह चार प्रमुख ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं. सबसे पहले देवगुरु बृहस्पति करीब 13 महीनों के बाद राशि परिवर्तन करेंगे. गुरु 14 मई को 12 वर्षों पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
अभी गुरु शुक्र देव की स्वामित्व वाली राशि वृषभ में मौजूद हैं. फिर इसके बाद 15 मई को सूर्य मेष से वृषभ राशि में आ जाएंगे. वहीं 18 मई 2025 को राहु और केतु का गोचर क्रमश कुंभ और सिंह राशि में होगा. इस सप्ताह चार प्रमुख ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण इसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है. शुभ समाचारों की प्राप्ति और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इस सप्ताह कौन सी राशियां होंगी सबसे ज्यादा भाग्यशाली.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है. लाभ का भरपूर मौके इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को मिलेगा. 14 मई को गुरु के गोचर करने से आपके जो काम पिछले कई महीनों से अधूरे थे अब उसके पूरे होने की पूरी संभावना है. वहीं 15 मई को सूर्य का गोचर आपके मान-सम्मान और करियर में वृद्धि के लिहाज से बहुत ही अच्छा जाने वाला है. करियर में मनचाही सफलता मिलेगी. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के अच्छे योग बन रहे हैं. मई माह में आपके खाते में कोई बड़ी उपलब्धि या मुकाम हासिल हो सकता है. शुभ समाचार इस सप्ताह मेष राशि के लोगों को मिल सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. इस सप्ताह आपको खुशियां ही खुशियां सुनने को मिल सकती है. सिंह राशि वालों के लिए गुरु और सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. जिन कामों में आपको सफलता नहीं मिल रही थी अब उसमें आप सफल होंगे. लाभ के मौके में कई गुने की वृद्धि इस सप्ताह देखने को मिल सकती है. नई योजनाओं में काम आगे बढ़ सकता है. करियर-व्यापार में आपके लिए नई संभावनाएं हैं. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. राहु-केतु के गोचर करने से आपके अंदर धर्म और आध्यात्म के प्रति झुकाव दिख सकता है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते शानदार परिणाम देखने को मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में गुरु और सूर्य के गोचर का प्रभाव सापतौर पर देखने को मिलेगा. जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार के अच्छे संकेत हैं. धन लाभ के कई मौर्चे से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जो लोग बेरोजगार और पिछले कई महीनों से रोजगार की तलाश में उनको नौकरी मिल सकती है. आय के स्त्रोतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा. इस सप्ताह परिवार संग कई बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं.