खरमास खत्म होने के साथ शुरू हुए मांगलिक कार्य, जानिए विवाह और वाहन खरीदारी के शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास के समाप्त होते ही एक बार फिर शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. लंबे समय से रुके हुए विवाह, गृह प्रवेश और वाहन खरीद जैसे शुभ कामों के लिए अब अनुकूल समय आ चुका है. ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक इस अवधि में किए गए मांगलिक कार्य शुभ फल देते हैं. ऐसे में लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि विवाह और वाहन खरीदारी के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं, ताकि सही समय पर अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें.;
एक महीने तक चलने वाला खरमास अब खत्म हो गया है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो चुका है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू हो जाता है. आपको बता दें कि खरमास की शुरुआत पिछले महीने 16 दिसंबर 2025 से हुई थी. हिंदू धर्म के अनुसार जब खरमास लगता है तो किसी भी तरह का शुभ कार्य करने की मनाही होती है.
लेकिन जैसे ही सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और सूर्य उत्तरायण होते हैं तो दोबारा से शुभ और मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं. खरमास के खत्म होने के बाद विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन, खरीदारी समेत दूसरे तरह के मांगलिक कार्य आरंभ हो चुके हैं. आइए जानते हैं खरमास के खत्म होने के साथ ही विवाह और वाहन की खरीदारी के लिए साल के सभी महीनों में कब-कब है मुहूर्त.
विवाह शुभ मुहूर्त 2026
मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास खत्म हो जाता है. खरमास के खत्म होने के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त फिर से आरंभ हो जाते हैं. साल 2026 में विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त होंगे.
- फरवरी- फरवरी में विवाह के लिए 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 तारीखें शुभ हैं.
- मार्च- मार्च में विवाह के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11 और 12 मार्च. 15 मार्च से सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिससे फिर से खरमास शुरू हो जाएगा. 14 अप्रैल को खरमास खत्म होगा.
- अप्रैल- अप्रैल के महीने में विवाह के लिए 8 शुभ दिन होंगे. 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 अप्रैल.
- मई- मई में विवाह के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 मई. इन मुहूर्तों में से किसी भी दिन विवाह कार्यक्रम संपन्न किए जा सकते हैं.
- जून- जून माह में भी शुभ विवाह की तारीखें ये होंगी- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून.
- जुलाई- जुलाई के महीने में विवाह के लिए केवल 4 शुभ मुहूर्त होंगे. 1, 6, 7 और 11 जुलाई.
- अगस्त - इस माह विवाह के कोई भी मुहूर्त नहीं होंगे, क्योंकि 25 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाएंगे.
- सितंबर- चातुर्मास 4 माह तक रहता है, इसलिए सितंबर के महीने में विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं होगा.
- अक्टूबर- अक्टूबर में भी कोई विवाह मुहूर्त नहीं है.
- नवंबर- 20 नवंबर को चातुर्मास खत्म हो जाएगा. ऐसे में विवाह संस्कार भी से शुरू हो जाएंगे. नवंबर में विवाह के केवल 4 शुभ मुहूर्त है. 21, 24, 25 और 26 नवंबर.
- दिसंबर- दिसंबर में विवाह के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं. 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर.
वाहन खरीदारी के शुभ मुर्हू 2026
- जनवरी: 21, 28 और 29 जनवरी
- फरवरी: 1, 6, 11, 26 और 27 फरवरी
- मार्च: 1, 5, 6, 8, 9, 15, 16, 23, 25 और 27 मार्च
- अप्रैल: 1, 2, 3, 6, 12, 13, 20, 24 और 29 अप्रैल
- मई: 1, 4, 10, 11 और 14 मई
- जून: 22, 24 और 25 जून
- जुलाई: 2, 3, 5, 8, 12, 19, 24, 29 और 30 जुलाई
- अगस्त: 7, 9, 10, 16, 17, 20, 26, 27, 28 और 31 अगस्त
- सितंबर: 4, 6, 7, 13, 14, 16, 17 और 24 सितंबर
- अक्टूबर: 21, 22, 25, 28 और 30 अक्टूबर
- नवंबर: 1, 6, 25, 26 और 29 नवंबर
- दिसंबर: 3, 4, 6, 13, 14, 23, 30 और 31 दिसंबर