कब है धनतेरस और इस दिन क्या-क्या खरीदना होता है शुभ, जानें सब कुछ
धनतेरस, दीपावली से पहले मनाया जाने वाला शुभ पर्व है, जिसे धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 2025 में धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन जैसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुएं घर में लक्ष्मी का वास बढ़ाती हैं. शाम के समय दीप जलाकर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.;
पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन होती है.हिंदू धर्म में धनतेरस के त्योहार का विशेष महत्व होता है.वैदिक पंचाग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.इस दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन के रूप में यह त्योहार मनाया जाता है.इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को है.
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि की पूजा का विशेष महत्व होता है.इस दिन सोना-चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन और नई चीजों की खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर कुछ खास तरह की चीजों को खरीदारी करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विशेष कृपा मिलती है जिससे घर धन-धान्य और सौभाग्य से भर जाता है.आइए जानते हैं धनतेरस पर कौन-कौन सी चीजें खरीदना बहुत ही शुभ होता है.
धनतेरस पर क्या-क्या खरीदें
सोना-चांदी
धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है.धार्मिक मान्यता है कि ये धातुएं देवी लक्ष्मी और कुबेर को प्रिय हैं.
धातु के बर्तन
धनतेरस को धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.इसलिए तांबा, पीतल, चांदी अथवा स्टील के नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
दीपक
धनतेरस की शाम पर दीपदान का विशेष महत्व है इसलिए मिट्टी के दीयों और अन्य प्रकार के दीपकों की खरीद करना शुभ होता है.पौराणिक मान्यता है कि दीप जलाने से अंधकार और नकारात्मक शक्तियाँ दूर होती हैं तथा यमराज से रक्षा होती है.
झाड़ू
धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है.झाड़ू घर की साफ-सफाई और पवित्रता का प्रतीक है तथा इसे लक्ष्मी का संकेत भी माना जाता है.
धनिया
धनतेरस पर सूखा धनिया खरीदना भी शुभ माना जाता है.इसके रखने व बोने से अन्न-समृद्धि और आर्थिक वृद्धि की कामना की जाती है.
लक्ष्मी-गणेश
धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्तियाँ खरीदकर घर लाना शुभ माना जाता है.