अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या....सुन लीजिए प्रेमानंद महाराज का ये जवाब

क्या वास्तव में बिल्ली के रास्ता काटने से कुछ अशुभ होता है? इसी विषय पर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपने विचार साझा किए. इस पर महाराज जी मुस्कुराते हुए कहते हैं, "कभी न रुको. बिल्ली, कुत्ता या शियार कोई भी रास्ता काटे, आपको रुकना नहीं चाहिए.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Jan 2025 12:37 PM IST

आपने अक्सर सुना होगा कि यदि बिल्ली रास्ता काट दे, तो थोड़ी देर के लिए रुक जाना चाहिए क्योंकि इससे बना-बनाया काम बिगड़ सकता है. यह आज भी कई गांवों और परिवारों में प्रचलित है. इसके साथ ही, ऐसी कई अन्य अंधविश्वास बातें हैं, जैसे कि बिल्ली के रास्ता काटने के बाद अगर कोई वहां से चला जाता है तो फिर आप वहां से जा सकते हैं यानी फिर कोई परेशानी वाली बात नहीं है. 

इस तरह के अंधविश्वास के पीछे क्या सच है? क्या वास्तव में बिल्ली के रास्ता काटने से कुछ अशुभ होता है? इसी विषय पर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यह सब मन की धारणाएं हैं और इनका वास्तविक जीवन में कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यदि आपका मन सकारात्मक है और आप अपने काम में विश्वास रखते हैं, तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती.

बिल्ली के रास्ता काटने पर बिल्कुल भी रुके

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी से एक व्यक्ति पूछता है, "महाराज जी, अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या रुकना चाहिए?" इस पर महाराज जी मुस्कुराते हुए कहते हैं, "कभी न रुको. बिल्ली, कुत्ता या शियार कोई भी रास्ता काटे, आपको रुकना नहीं चाहिए. उन्हें प्रणाम करके आगे बढ़ जाना चाहिए. ये सब सांसारिक बातें हैं. सभी जीवों में भगवान का वास होता है.'

वीडियो में महाराज जी फिर हल्के अंदाज में पूछते हैं, "ब्रजवासी जोरदार या बिल्ली?" जिस पर मौजूद लोग हंसते हुए जवाब देते हैं, "ब्रजवासी जोरदार." महाराज जी मुस्कुराकर कहते हैं, "इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. बस भगवान को प्रणाम करो और आगे बढ़ जाओ.'

'किस दिन- किस दिशा में न जाए'

आगे वीडियो में, महाराज जी से पूछा जाता है कि आज भी लोग मानते हैं कि कुछ खास दिनों में या खास दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसके जवाब में वे कहते हैं, "उस दिशा में भगवान की मूर्ति रखो, प्रणाम करो और निकल जाओ. कोई परेशानी नहीं होगी.'

Similar News