Swapna Shashtra: सपने में पूर्वजों का दिखने से क्या होता है? जानें इसका संकेत और उपाय
प्राचीन काल से ही सपना शास्त्र का महत्व रहा है, जो हमारे जीवन से जुड़े कई संकेत देता है. जब हम गहरी नींद में होते हैं, तो सपनों का आना सामान्य है, लेकिन उनमें क्या दिखता है, इसका महत्व होता है. सपने नींद के आखिरी चरण में, जिसे रैपिड आई मूवमेंट (REM) कहा जाता है.;
Swapna Shashtra: प्राचीन काल से ही सपना शास्त्र का महत्व रहा है, जो हमारे जीवन से जुड़े कई संकेत देता है. जब हम गहरी नींद में होते हैं, तो सपनों का आना सामान्य है, लेकिन उनमें क्या दिखता है, इसका महत्व होता है. सपने नींद के आखिरी चरण में, जिसे रैपिड आई मूवमेंट (REM) कहा जाता है. इस समय मस्तिष्क की गतिविधियां तेज हो जाती हैं और इसमें दिनभर की जानकारी और भावनाओं को व्यवस्थित किया जाता है. REM के दौरान पूर्वज भी सपनों में आ सकते हैं, जो खास संकेत होते हैं.
पितृ पक्ष में पूर्वजों का सपने में आना क्यों खास है?
पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन अमावस्या तक का समय पितृ पक्ष कहलाता है. इस दौरान पूर्वजों के लिए श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है. वर्ष 2024 में पितृ पक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक है. इस समय यदि पूर्वज सपने में आते हैं, तो यह उनकी आत्मा की शांति या किसी अधूरी इच्छा की ओर संकेत हो सकता है. ऐसे सपने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह उनके साथ हमारा आत्मीय जुड़ाव भी दर्शाता है.
बार-बार सपने में दिखें
यदि पूर्वज बार-बार सपने में दिखाई दें, तो इसका अर्थ होता है कि उनकी कोई अधूरी इच्छा है. ऐसे में उनके निमित्त पूजा और दान करना शुभ माना जाता है.
हाथ बढ़ाते हुए दिखें
अगर सपने में पूर्वज हाथ बढ़ाते दिखें, तो इसका अर्थ है कि उनका मोह अभी समाप्त नहीं हुआ है. अमावस्या के दिन गाय को रोटी खिलाने से उनके मोह में कमी आ सकती है.
मुस्कुराते दिखें
सपने में पूर्वज मुस्कुराते दिखें तो यह शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि वे आपसे प्रसन्न हैं और आपके श्राद्ध को स्वीकार कर चुके हैं, जो भविष्य में आपके लिए सफलता का मार्ग खोल सकता है.
रोते या उदास दिखें
यदि पूर्वज सपने में रोते या चुपचाप नजर आएं, तो यह अनहोनी का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में उनके लिए पूजा करवानी चाहिए, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.