Diamond Gemstone Benefits: हीरा पहनने से बदल जाएगी जिंदगी! जानें इसे धारण करने के नियम और चमत्कारी लाभ

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्न धारण करना एक प्रभावी उपाय माना गया है. शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला हीरा (डायमंड) इन्हीं रत्नों में से एक है. शुक्र भौतिक सुख, वैवाहिक जीवन, सौंदर्य, कला और शौहरत का कारक ग्रह है. आइए जानते हैं किन लोगों के लिए हीरा शुभ है, इसे कैसे पहनें और इसके अद्भुत लाभ.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 9 Dec 2025 1:56 PM IST

Diamond Gemstone Benefits: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए रत्न धारण करना एक प्रभावी उपाय माना गया है. शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला हीरा (Diamond) इन्हीं रत्नों में से एक है. शुक्र भौतिक सुख, वैवाहिक जीवन, सौंदर्य, कला और शौहरत का कारक ग्रह है. आइए जानते हैं किन लोगों के लिए हीरा शुभ है, इसे कैसे पहनें और इसके अद्भुत लाभ.

किन राशियों के लिए शुभ है हीरा?

हीरा (Diamond) वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना गया है. अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक, शुभ या उच्च स्थिति में हो, तो आप हीरा धारण कर सकते हैं. शुक्र की महादशा के दौरान भी यह रत्न लाभकारी होता है. लेकिन अगर कुंडली में शुक्र नीच का हो, तो हीरा पहनने से बचना चाहिए.

हीरा पहनने के लाभ

  • हीरा पहनने से आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार आता है.
  • यह रत्न जीवन में धन-संपत्ति और भौतिक सुखों में वृद्धि करता है.
  • दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए हीरा बेहद उपयोगी है.
  • मीडिया, फैशन, नाटक, फिल्म इंडस्ट्री या लग्जरी आयटम से जुड़े लोग इसे धारण कर सकते हैं.
  • यह रत्न आयु बढ़ाने और कामशक्ति को मजबूत करने में भी सहायक है.

हीरा पहनने का सही तरीका

  • हीरे की अंगूठी सफेद सोने या चांदी में बनवाएं.
  • इसे शुक्रवार के दिन धारण करें.
  • पहनने से पहले हीरे को दूध, गंगाजल, मिश्री और शहद से शुद्ध करें.
  • 0.50 से 2 कैरेट का हीरा उपयुक्त माना जाता है.

सावधानी बरतें

सावधान: सस्ता और नकली हीरा धारण करने से बचें. हमेशा प्रमाणित और शुद्ध हीरा ही पहनें. सही हीरा आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.  

Similar News