शुक्र करेंगे मंगल के घर में प्रवेश, इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत और होगा अचानक धन लाभ
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 31 मई को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा, जो मंगल का घर है. इससे मेष, सिंह और तुला राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाएं, धन लाभ और करियर में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी, व्यापार और वैवाहिक जीवन में शुभ संकेत दिखाई देंगे. यह गोचर अचानक आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के द्वार खोल सकता है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह अलग-अलग समय पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. ग्रहों के गोचर की अवस्था में उससे संबंधित जातकों को शुभ या अशुभ फल की प्राप्ति होती है. कुंडली में ग्रहों की पोजिशन के आधार पर इस बाद का निर्धारण होता है कि ग्रह से संबंधित किस तरह के फल मिलेंगे.
ज्योतिष में शुक्र लगभग एक माह के अंतराल पर अपनी राशि बदल लेते हैं. आपको बता दें कि शुक्रदेव जो भौतिक सुख, ऐश्वर्य, सौंदर्य और भोग-विलास के कारक ग्रह हैं वह 31 मई को मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. मेष राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है. शुक्र के मेष राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाओं में इजाफा, धन-दौलत में बढ़ोतरी और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आएगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
मेष राशि पर शुक्र ग्रह का प्रभाव
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का मंगल के घर में प्रवेश करना बहुत अच्छा और लाभदायक साबित होगा. यहां पर शुक्र का गोचर आपकी कुंडली के लग्न के भाव में होने जा रहा है. शुक्रदेव मेष राशि के जातकों के लिए उनके धन यानी दूसरे भाव और सप्तम भाव के स्वामी हैं. ऐसे में आपको समय-समय पर अचानक से धन लाभ के मौके मिलेंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपके कार्यों की सराहना होगी. जो लोग बिजनेस से संबंधित हैं उन्हे अच्छा मुनाफा मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा हो सकता है.
सिंह राशि पर शुक्र के गोचर का प्रभाव
शुक्र का मेष राशि में गोचर से सिंह राशि के जातकों की भाग्य में बड़े बदलाव के संकेत की तरफ इशारा है. आपकी राशि से शुक्र का गोचर कुंडली के भाग्य और विदेश के भाव से होगा ऐसे में आपको अपनी किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. सुख-सुविधाओं और धन लाभ में इजाफा होगा. आपके रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरे होंगे. धन-दौलत में अच्छा खासा वृद्दि होगा. व्यापार में सफलता और कोई नई डील हासिल हो सकती है. पारिवारिक जीवन में खुशियां और शांति रहेगी.
तुला राशि के लिए शुक्र के गोचर का फल
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही अनुकूल साबित होगा. शुक्रदेव यहां से आपकी राशि से सातवें भाव में संचरण करेंगे. ऐसे में जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा उनको जल्द ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में खुशियां और प्यार की बरसात होगी. जो लोग किसी के साथ कोई व्यापार आदि कर रहे उनको पार्टनरशिप में लाभ के मौके मिल सकते हैं. आपके लिए धन के मौके मिलेगा और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.