शुक्र ग्रह से बनेगा शक्तिशाली केंद्र-त्रिकोण राजयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा अच्छा समय

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के सभी 12 भावों में कुछ केंद्र के भाव होते हैं तो कुछ त्रिकोण भाव. 1, 4 7 और 10 भाव कुंडली के केंद्र भाव कहलाते हैं, वहीं 1, 5 और 9 भाव त्रिकोण के भाव होते हैं.;

By :  State Mirror Astro
Updated On :

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ग्रह समय-समय पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो इस दौरान कई तरह के शुभ राजयोग का निर्माण होता है. किसी जातक की कुंडली में अगर शुभ राजयोग बनता है तो व्यक्ति अपने जीवन में सभी तरह के सुखों का भोग करता है. ऐसे लोगों का जीवन एक राजा की तरह से बीतता है. सुख-सुविधाओं को ऐशोआराम में वृद्धि होती है. व्यक्ति का समाज में अच्छा खासा मान-सम्मान बढ़ता है. धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है. आज हम आपको ऐसे ही राजयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आगामी 29 जून को बनेगा. जब शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृषभ में गोचर करेंगे जिससे केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. इस केंद्र त्रिकोण से कुछ राशि वालों को अच्छा खासा फायदा मिलने के योग हैं.

कुंडली में कब बनता है यह केंद्र त्रिकोण राजयोग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के सभी 12 भावों में कुछ केंद्र के भाव होते हैं तो कुछ त्रिकोण भाव. 1, 4 7 और 10 भाव कुंडली के केंद्र भाव कहलाते हैं, वहीं 1, 5 और 9 भाव त्रिकोण के भाव होते हैं. जब केंद्र और त्रिकोण का संबंध बनता है तो केंद्र त्रिकोण राजयोग कहलाया जाता है. इसमें केंद्र और त्रिकोण के बीच का संबंध या युति और इन भावों के स्वामी आपस में एक दूसरे को देखते हैं या फिर एक साथ आकर युति बनाते हैं तो केंद्र त्रिकोण राजयोग बनता है. ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस योग के बनने से जातक को धन, सुख, समृद्धि, यश, करियर में उन्नति मिलती है. आइए जानते हैं 29 जून को केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने पर कौन-कौन सी राशियां होंगी भाग्यशाली.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा. यह योग आपकी की कुंडली के कर्म भाव में बनेगा. यानी शुक्र ग्रह का गोचर आपकी कुंडली के जब कर्म भाव में होगा तब इस तरह का योग बनेगा. ऐसे में करियर-कारोबार के लिहाज से बहुत ही शुभ साबित होगा. जो लोग बेरोजगार हैं या फिर अपनी नौकरी में बदलाव लाने के बारे में सोच रहे हैं उनको नए अवसर मिल सकता है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए केंद्र-त्रिकोण राजयोग बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है. आपकी राशि में यह नवम भाव में बनने जा रहा है. कुंडली का नवम भाव भाग्य का भाव होता है, इससे आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. लाभ के अच्छे-अच्छे मौके आपको मिलेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और अचानक लाभ प्राप्ति के मौके मिलेंगे. सफलता प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि

शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से 29 जून को बनने वाला केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपको बता दें कि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने को देखने मिलेगा. इससे आपके आत्म विश्वास और व्यक्तित्व में निखार आएगी. नई योजना अच्छे ढ़ंग से कामयाब होंगी. जो लोग शादीशुदा हैं उनको वैवाहिक जीवन का आनंद मिलेगा. जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा.

Similar News