शुक्र का मंगल की राशि में गोचर, इन राशि वालों के ऊपर बरसेगा धन और मिलेगी खूब तरक्की

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह प्रेम, सुख-सुविधा और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. 26 नवंबर को सुबह 11:10 बजे शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर कई राशियों के भाग्य में बदलाव लाएगा. मेष राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति से लाभ तो मिलेगा, लेकिन करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. तुला राशि वालों के लिए यह गोचर धन लाभ, प्रतिष्ठा और सुख-सुविधाओं में वृद्धि का योग बना रहा है. कुंभ राशि के लोगों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जबकि वृश्चिक राशि वालों के आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 27 Nov 2025 7:30 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, भौतिक सुख-सविधा, कला, संगीत और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्रदेव हर राशि में लगभग 23 से 25 दिन तक रहते हैं ऐसे में जब-जब शुक्र राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है. शुक्र के गोचर से जातक के भाग्य में वृद्धि, आर्थिक संपन्नता, ऐशोआराम और प्रेम संबंधों में मजबूती आती है.

वहीं कुछ राशि के लोगों के लिए चुनौतियां का भी आती हैं. शुक्र 26 नवंबर को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करने वाले हैं. आइए जानते हैं शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से किन राशि वालों का बदलेगा भाग्य और सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं. 26 नवंबर को शुक्र आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे. कुंडली का आठवां भाव गुप्त विद्या, गूढ़ ज्ञान और अचानक लाभ-हानि का भाव होता है. ऐसे में शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से धन लाभ और पैतृक संपत्ति से अचानक फायदा मिलने का योग बन रहा है. लेकिन करियर के मामले में कार्यक्षेत्र में आपको अड़चनें आ सकती हैं. व्यापार में कंपटीशन बढ़ने से आपका मुनाफा कम हो सकता है. इस दौरान आपको आर्थिक जीवन में लापरवाही का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी ग्रह होते हैं, जो अब आपके दूसरे भाव यानी धन और कुंटुंब के स्थान पर गोचर हो रहे हैं. शुक्र का गोचर तुला राशि वालों के लिए बहुत ही अनुकूल साबित हो सकता है. इस दौरान आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. धन के निवेश से आपको अच्छा लाभ होगा और सामाजिक कार्यों में आपका मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर शुभ प्रभावों में वृद्धि का रहेगा. आपकी राशि से शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी होते हैं. शुक्र के गोचर से करियर के मामलों में आपको नया मुकाम हासिल हो सकता है. शुक्र का गोचर आपकी राशि से आय के भाव में होगा. ऐसे में आपकी इनकम में जबरदस्त ग्रोथ देखने के मिलेगी. इस दौरान आय के नए-नए स्त्रोत विकसित हो सकते हैं. जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए शुक्र का गोचर बहुत की लाभकारी साबित हो सकता है. जो लोग कारोबार से संबंधित हैं उनकी नई योजनाएं कारगर साबित हो सकती हैं.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करने से यह आपके पहले भाव में संचरण करेंगे. लग्न में शुक्र का गोचर आपके आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा. समाज में आपको एक साथ कई जगहों पर सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आप इस गोचर से अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब होंगे.

Similar News