Vastu Tips: जीवन में धन-दौलत की नहीं रहेगी कोई कमी अगर पर्स में रख लेंगे ये 6 चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कुछ खास चीजें रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. पर्स में गोमती चक्र, हल्दी लगे अक्षत (चावल), कौड़ी, अभिमंत्रित पीपल का पत्ता, चांदी का सिक्का और माता लक्ष्मी के लाल कपड़े का टुकड़ा रखने से धन में वृद्धि होती है और जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं रहती.;

( Image Source:  META AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 1 Dec 2025 6:41 PM IST

Vastu Tips: आज के दौर में हर कोई अपने साथ पर्स लेकर चलता है. पर्स में पैसों के साथ कई तरह के दस्तावेज और कार्ड होते हैं. यह दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में अगर कुछ खास चीजों को रखा जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता बढ़ती है और धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों के अनुसार अगर कुछ उपाय किए जाते है जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन से चीजों को पर्स में रखना शुभ होता है.

पर्स में जरूर रखें ये 6 चीजें

गोमती चक्र

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को सुख, समृद्धि और धन-दौलत प्रदान करने वाली देवी माना गया है. देवी लक्ष्मी को गोमती चक्र बहुत ही प्रिय होता है और यह माता लक्ष्मी की ही प्रतीक होता है . ऐसे में पर्स में गोमती चक्र रखने से धन में वृद्धि होती है.

अक्षत

ऐसी मान्यता है कि पर्स में अगर हल्दी लगे चावल के कुछ दाने जिसे अक्षत कहा जाता है उसको रखा जाय तो व्यक्ति के जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती है और जीवन सुख और ऐशोआराम से बीतता है.

कौड़ी

कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इस कारण यह बहुत ही शुभ होती है. पर्स में अगर एक कौड़ी को रख लिया जाय तो व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कोई कमी नहीं महसूस होगी.

पीपल का पत्ता

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को और इसके पत्ते का विशेष महत्व होता है. पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है. इस कारण से अगर पर्स में पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करके रखा जाय तो इससे धन में अपार बढ़ोतरी होती है.

चांदी का सिक्का

चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पर्स में पैसे हमेशा भरे हुए होते हैं. इससे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. और घर में लगातार धन का आगमन होता है.

लाल कपड़ा

माता लक्ष्मी को लाल कपड़ा बहुत ही प्रिय होता है. ऐसे में माता की मूर्ति के पास रखे हुए लाल कपड़े के टुकडे को पर्स में लपेटकर रखना शुभ माना जाता है.

Similar News