वैशाख पूर्णिमा पर जरूर करें ये 5 उपाय, दूर होगा जीवन से दुर्भाग्य और धन की होगी प्राप्ति
इस साल 12 मई को वैशाख पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करने का भी महत्व होता है. इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियां खत्म होती है.;
वैशाख पूर्णिमा का धार्मिक और आध्यात्मिक खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इस कारण से इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इससे अलावा वैशाख पूर्णिमा को सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-आराधना और उपासना का विधान होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ, स्नान और दान करने से सुख-समृद्दि की प्राप्ति होती है.
इस साल 12 मई को वैशाख पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करने का भी महत्व होता है. इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियां खत्म होती है.आइए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
दान का महत्व
हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता है. वैशाख पूर्णिमा के दिन दान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. इस दिन अनाज, कपड़े, मिठाई और धन का दान करें. इसके अलावा दिन गरीबों को धन और जरूरतमंदों को भोजन करवाना शुभ साबित होता है.
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का महत्व
वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-आराधना करने से भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होती है. वैशाख पूर्णिमा के दिन पीले रंग के फूल, मिठाई और फल अर्पित करें.इसके अलावा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में उनके मंत्रों का जाप करना भी फलदायी साबित होता है.
चंद्रमा को जल अर्पित करने का महत्व
वैशाख पूर्णिमा पर जहां भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने का महत्व होता है वहीं वैशाख पूर्णिमा की रात को चांद के दर्शन करते हुए अर्घ्य देना बहुत ही फलदायी साबित होता है. इस दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर चंद्रदेव को अर्घ्य देते हुए चंद्रमा से जुड़े मंत्रों का जाप करें. वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को जल अर्पित करने से मानसिक मजबूती और आर्थिक स्थिरता आती है.
तुलसी का पौधा लगाएं
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है.ऐसे में वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से पूजा-अर्चना करें.
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
धन संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए और जीवन में सुख-संपन्नता प्राप्त करने के लिए वैशाख पूर्णिमा की रात को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में माता लक्ष्मी समेत दूसरे देवी-देवताओं का वास होता है.वैशाख पूर्णिमा के दिन इन उपायों को करने से करियर में सफलता और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.