10 जून का राशिफल : मंगलवार की चाल, मेष को मिलेगा लाभ, वृश्चिक रहें सावधान! जानें 12 राशियों का हाल

आज का दिन यानी मंगलवार, ग्रहों की स्थिति में विशेष परिवर्तन लेकर आया है, जो सभी 12 राशियों को किसी न किसी रूप में प्रभावित करेगा. मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 10 Jun 2025 6:01 AM IST

हर दिन की शुरुआत नई उम्मीदों और संभावनाओं के साथ होती है। हम सभी यह जानना चाहते हैं कि आज का दिन हमारे लिए क्या लेकर आया है – करियर में तरक्की होगी या नहीं, प्रेम जीवन में खुशियाँ मिलेंगी या फिर कोई अप्रत्याशित चुनौती सामने आएगी। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र और राशिफल हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। यह न केवल हमें दिनभर की संभावनाओं और संकटों से आगाह करता है, बल्कि हमें मानसिक रूप से तैयार भी करता है कि कब सतर्क रहना है और कब अवसर का लाभ उठाना है. आज का दिन यानी मंगलवार, ग्रहों की स्थिति में विशेष परिवर्तन लेकर आया है, जो सभी 12 राशियों को किसी न किसी रूप में प्रभावित करेगा. 

मेष राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. आज के आपके विराधी आपके ऊपर पूरी तरह से हावी होने की कोशिश करेंगे. ऐसे में बहुत ही समझदारी और संयम के साथ आपको इनसे निपटाना होगा. आज के दिन वहीं किसी मामले में अचानक लाभ की संभावना भी है. कई दिनों का उधार का दिया हुआ धन आज के दिन वापस लौट आ सकता है. आज के दिन आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. जमीन के कारोबार से जुड़े जातकों को आज के दिन कोई बड़ा सौदा हो सकता है. पारिवारिक जीवन अच्छा और सुखद रहेगा. साथी का भरपूर आनंद आपको मिलेगा.

वृषभ राशिफल

वृषभ राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास और लाभकारी रहेगा. आज के दिन आपको कई नए-नए और प्रभावशाली लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. किसी योजना पर आज के दिन काम प्रगति की ओर होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. अगर जिन जातकों के विवाह में देरी हो रही थी उनके विवाह के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आज के दिन आ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी. संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखना होगा. वैवाहिक जीवन का आज के दिन भरपूर आनंद मिलेगा.

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ मामलों में आज के दिन अच्छी सूचनाएं मिल सकती हैं, वहीं कुछ मामलों में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी कोई बहुमूल्य चीज खो सकती है जिसको लेकर आप दिनभर परेशान रह सकते हैं. वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको नौकरी में मनचाहा काम और स्थान परिवर्तन मिल सकता है. आज के दिन आर्थिक मामलों में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. किसी को उधार धन न दें. आज के दिन कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. काम-धंधे के किसी मामले में अच्छा मुनाफा तो किसी मामले में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है.

कर्क राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए आज उनके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी. हनुमंत कृपा से आज के दिन आपके सभी शत्रुओं की हार निश्चित है. लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. भाग्य का साथ मिलने से आज के दिन कोई बड़ा मुकाम हासिल करने में आपको कामयाबी मिलेगी. मन आज के दिन प्रसन्न रहेगा. प्रेम संबंधों के मामले में आज के दिन अपने साथ संग निकटता महसूस होगी. जो पहले के मुकाबले में थोड़ी कम थी. आज के दिन आपका रोमांस चरम पर होगा. परिवार के सदस्यों संग संवाद बना रहेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. पूरा दिन आपके अंदर काम को लेकर जोश और उत्साह भरा रहेगा.

सिंह राशिफल

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन जोश, उत्साह और उमंग से भरपूर रहेगा. आज के दिन सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नौकरी और कारोबार में आज के दिन अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन कोई पुराने काम से आपको धन अर्जित करने का मौका मिल सकता है. लेकिन कुछ मामलों में आज के दिन आपको बचकर रहना होगा. किसी दूसरे के मामले में पड़ने से बचना होगा. जो लोग विवाह के इच्छुक हैं उनके लिए शादी के कुछ अच्छे रिश्ते आ सकते हैं और प्रेम संबंधों में पार्टनर संग आज के दिन मौज-मस्ती और घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं.

कन्या राशिफल

कन्या राशि वालों को आज के दिन ज्यादा बोलने से बचना होगा और लेनदेन के मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. नहीं तो कुछ नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में उनको किसी काम के चलते सम्मानित किया जा सकता है. जिससे आपके जोश और उत्साह में भारी वृद्धि देखने को मिलेगा. आज का दिन अपने कारोबार में विस्तार देने के लिए बढ़िया और शुभ दिन रहेगा. योजनाएं सफल होंगी. वहीं जिन लोगों का कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है आज के दिन उसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना होगा. पेट संबंधी कोई पुरानी बीमारी दोबारा से उभर सकती है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के आज के दिन उनको किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा. अधूरे पड़े कार्यों में सफलता मिलेगी और समय पर कार्य पूरा होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में थे उनकी आज इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. करियर में आज का दिन एक नए मुकाम को हासिल करने का है. व्यापार में अच्छी योजनाएं आज के दिन कारगर साबित होंगी जिससे अच्छा मुनाफा होगा. आज के दिन समाज में आपको रुतबा अच्छा होगा. संतान की तरफ किसी मामले में चिंता दूर होगी और किसी से विवाद के मामले आज के दिन खत्म होंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला होगा. मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेगा और आज के दिन आपका किसी काम में मन उतना नहीं लगेगा जितना लगना चाहिए. आज के दिन आप लोगों से मेल-मिलाप से बचते हुए नजर आएंगे. आज के दिन आपको किसी दूसरे के बहकावे में आने से बचना होगा और खुद की चिंता ज्यादा करने की जरूरत है. आपको नए संपर्कों से पूरा लाभ उठाने की कोशिश करना होगा. प्रेम संबंधों और पारिवारिक मामलों में आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा.

धनु राशिफल

आज का दिन धनु राशि वालों को किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. सितारों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे कामकाज में सफलता और तेजी देखने को मिलेगी. मनचाहा काम पूरा होगा और आर्थिक लाभ भी अच्छा खासा होगा. आज के दिन किसी पैतृक भूमि से धन मिल सकता है. लेकिन आपको संपत्ति के मामलों में जल्दबाजी करने से बचना होगा. कारोबार में आज के दिन अच्छा खासा मुनाफा अर्जित करने में कामयाबी मिलेगी. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा. रोमांस में एक दूसरे संग डूबे नजर आएंगे. छोटी यात्राओं का भी आज के दिन योग बन रहा है.

मकर राशिफल

मकर राशि वालों को आज के दिन उनकी मेहतन का अच्छा लाभ मिलेगा. लेकिन कार्यो में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. लाभ तभी मिलेगा जब उसको पूरे जोश और उत्साह के साथ करेंगे. जो लोग आज के दिन शेयर बाजार में निवेश करने जा रहे हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है. आज कोई बड़ी डील बन सकती है. वहीं आपको आज के दिन कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कुछ अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है.

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि वालों को आज के दिन उनकी मेहतन का फल मिलने वाला है. अचानक से कोई बड़ा लाभ मिलेगा जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन साथ ही कुछ चुनौतियों का भी सामना करने को मिलेगा जिसे आप बहुत ही अच्छे ढ़ंग से निभाने में कामयाब होंगे. दिन सकारात्मक रहेगा. संतान की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है जिसे आपको सीना चौड़ा होगा. पारिवारिक जीवन में आज के दिन परिवार के सदस्यों के बीच कोई मनमुटाव हो सकता है.

मीन राशिफल

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे से बीतेगा लेकिन आपको आज के दिन कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है. जिन लोगों के व्यापार हैं उनको आज के दिन कोई मामला परेशान कर सकता है लेकिन दिन के खत्म होने के साथ ही इस परेशानी का हल भी निकल आएगा. धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. किस्मत का साथ मिलेगा जिससे आपके अधूरे काम आज के दिन पूरे होंगे. आपको आज के दिन अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करनी होगी नहीं तो कोई छोटी मोटी चूक से कुछ नुकसान हो सकता है. सेहत अच्छा रहेगी और परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.

Similar News