कारोबार होने जा रहा है ठप? अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स, तेजी से बढ़ेगा मुनाफा!

हर व्यवसायी चाहता है कि उसका व्यापार तरक्की करे, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत और बेहतरीन सेवा देने के बाद भी अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता. अगर आप भी व्यापार में नुकसान से परेशान हैं, तो कुछ खास वास्तु उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 23 Nov 2024 8:15 PM IST

Business ke Upay: हर व्यवसायी चाहता है कि उसका व्यापार तरक्की करे, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत और बेहतरीन सेवा देने के बाद भी अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता. अगर आप भी व्यापार में नुकसान से परेशान हैं, तो कुछ खास वास्तु उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. सही दिशा और तरीके अपनाने से ग्राहक आकर्षित होंगे और व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी होगी. आइए जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में.

मुख्य दरवाजे की दिशा का रखें ध्यान

दुकान, शोरूम या फैक्ट्री का मुख्य दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा में होना बेहद शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रवाह होता है. ध्यान दें कि मुख्य दरवाजे पर कोई रुकावट न हो और वहां पर्याप्त रोशनी हो. इसे साफ-सुथरा और आकर्षक बनाएं. इससे ग्राहक खिंचे चले आते हैं और व्यापार में उन्नति होती है.

सुबह की शुरुआत शंख ध्वनि से करें

दुकान, शोरूम या फैक्ट्री खोलते समय सुबह-सुबह शंख बजाना शुभ होता है. अगर शंख नहीं बजा सकते, तो मोबाइल पर शंख की ध्वनि चला सकते हैं. साथ ही, दुकान की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन में छुहारे रखें. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. काउंटर पर फेंगशुई की बिल्ली (मनी कैट) रखें और दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग के फूलदान का उपयोग करें.

कैश काउंटर की सही दिशा चुनें

वास्तु के अनुसार, कैश काउंटर को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा धन को आकर्षित करती है और व्यापार में वृद्धि लाती है. हमेशा ध्यान दें कि कैश काउंटर साफ-सुथरा और व्यवस्थित हो.

अन्य उपाय जो बढ़ाएंगे मुनाफा

  • दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में लोहे का ताला या चाबी न रखें.
  • शोरूम में हल्के रंगों का प्रयोग करें, जैसे सफेद, हल्का पीला या क्रीम.
  • मुख्य दरवाजे पर शुभ चिन्ह जैसे स्वस्तिक या "शुभ लाभ" लगाएं.
  • दुकान के अंदर हरे पौधे रखें, जो समृद्धि का प्रतीक होते हैं.

ये छोटे-छोटे वास्तु उपाय आपकी दुकान या शोरूम में सकारात्मक ऊर्जा लाकर व्यापार में बढ़ोतरी करेंगे. इन्हें अपनाकर आप अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते. स

Similar News