सावन में मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें ये 8 चीजें
इसके अलावा सावन में बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल, शमि पत्र समेत कई चीजों को शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. आइए जानते हैं सावन माह में किन-किन चीजों को अर्पित करने से कौन सा लाभ मिलता है.;
सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-आराधना करने हर तरह तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में जो भी भक्ति भाव से शिव जी की उपासना और मंत्रों का पाठ करता है उसकी सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होती है और परेशानियों से निजात मिलती है. सावन माह के दौरान भगवान शिव का विशेष रूप से जलाभिषेक करने का महत्व होता है. इसके अलावा सावन में बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल, शमि पत्र समेत कई चीजों को शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. आइए जानते हैं सावन माह में किन-किन चीजों को अर्पित करने से कौन सा लाभ मिलता है.
बेलपत्र-
बेलपत्र को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और पवित्र पौधा माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है. शास्त्रों में बेलपत्र को शिव के तीनों नेत्रों का प्रतीक माना जाता है. सावन माह में बेल पत्र चढ़ाने से आपको सुख-समृद्धि,धन-ऐश्वर्य और शांति मिलती है.
भांग के पौधे का पत्ता
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए भांग का भोग शिव जी को सावन के महीने में अर्पित किया जाता है. शिवलिंग पर भांग के पत्तों को चढ़ाने से मन से नकारात्मक भाव और विचार दूरे होते हैं. समुद्र मंथन के दौरान जब शिवजी ने विषपान किया था था, तब शिवजी के शरीर के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए देवताओं ने शिवजी के ऊपर भांग के पत्ते चढ़ाए थे.पर चढ़ाए थे.
शमी पत्र
हिंदू धर्म में शमी के पत्तों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. सावन माह में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से बाद शमी के पत्तों को चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. इसके साथ शनि देवकी भी कृपा मिलती है.
दूर्वा घास
दूर्वा घास को भी बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि दूर्वा में अमृत का अंश होता है. दूर्वा घास भगवान गणेश को सबसे प्रिय होती है. सावन माह में शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
धतूरे का पत्ता
सावन में धतूरे के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाने से हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
पीपल के पत्ते
पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इसके अलावा इसमें त्रिदेवों के वास होने से इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. सावन में पीपल का पत्ता शिवलिंग पर चढ़ाने से हर ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलती है.
आक का पत्ता
सावन के महीने में शिवलिंग पर आक के फूल और पत्तों को चढ़ाने से शिवजी बहुत ही प्रसन्न होते हैं. इससे व्यक्ति की भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होता है.
आम के पत्ते
हिंदू धर्म में हर एक शुभ काम में आम के पत्तों को इस्तेमाल किया जाता है. सावन में शिवलिंग पर आम के पत्तों को अर्पित करने से जीवन में दुर्भाग्य दूर होते हैं और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.