एकादशी पर तुलसी के पौधे से जुड़े इन उपायों को करने से होती है धन में वृद्धि
भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और तुलसी पूजन का विशेष महत्व है. तुलसी को जल अर्पित करना, दीपक जलाना, तुलसी दल से विष्णु को भोग लगाना और मंत्रजाप करने से सुख-समृद्धि, पापों से मुक्ति और धन की वृद्धि होती है. तुलसी की माला धारण कर भगवान विष्णु का स्मरण करने से नकारात्मकता दूर होती है.;
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहा जाता है. हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करने का विधान होता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति को कई जन्मों में किए गए पाप से मुक्ति मिलता और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अजा एकादशी का व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है.
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को शाम 05 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी जो 19 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. एकादशी पर तुलसी पूजन का विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु को तुलसी का भोग बहुत ही प्रिय होता है. आइए जानते हैं एकादशी पर तुलसी से जुड़े उपाय.
1. एकादशी पर तुलसी के पौधे को करें जल अर्पित
भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा बहुत ही प्रिय होता है और भगवान के भोग में तुलसीदल का होना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में अजा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर तुलसी के पौधे को अर्पित करें. इससे घर में सुख-शांति और संपन्नता आती है.
2. अजा एकादशी पर तुलसी के पौधे को दीपक करें अर्पित
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है. ऐसे में अजा एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता और धन में वृद्दि होती है.
3. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल को जरूर करें शामिल
अजा एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है. भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है.
4. मंत्रों का जाप
अजा एकादशी पर सुबह और शाम के समय तुलसी पूजन और घी के दीये अर्पित करने के बाद उसके समीप बैठकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और ॐ नमो नारायणाय मंत्र का जप करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.
5. तुलसी की माला को करें धारण
एकादशी पर तुलसी के पौधे की पूजा के साथ तुलसी की माला गले में पहनकर भगवान विष्णु के नाम का स्मरण करने से पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है. इससे मन में नकारात्मकता दूर होती है.
6. भोग में भगवान को तुलसी करें अर्पित
एकादशी पर भगवान विष्णु को भोग में तुलसी दल जरूरी ही शामिल करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना तुलसी दल के श्रीहरि को भोग नहीं लगना चाहिए. भगवान विष्णु को भोग में तुलसी दल बहुत ही प्रिय होता है. इससे घर में सुखों की प्राप्ति होती है.