शरीर में आए ये बदलाव तो हो सकते हैं बुरी नजर के संकेत, बचने के लिए करें लौंग के खास टोटके

हिंदू धर्म में बुरी नजर, काला-जादू, टोना-टोटका और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के उपायों का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए, तो उसे जीवन में सफलता नहीं मिलती और उसकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है;

Nazar Dosh Ke Lakshan: हिंदू धर्म में बुरी नजर, काला-जादू, टोना-टोटका और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के उपायों का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए, तो उसे जीवन में सफलता नहीं मिलती और उसकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यहां जानिए बुरी नजर के प्रमुख संकेत और इसे दूर करने के लिए लौंग के सरल टोटके के बारे में.

बालों का अचानक झड़ना

यदि किसी व्यक्ति के बाल अचानक बहुत अधिक झड़ने लगें और घरेलू उपाय या चिकित्सकीय उपचार से भी लाभ न मिले, तो यह बुरी नजर का संकेत हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नजर लगने पर बालों की ग्रोथ रुक जाती है और लगातार बाल टूटते रहते हैं.

मन का हर समय दुखी रहना

बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगता है और उसका मन हमेशा उदास रहता है।.उसे बिना किसी कारण के चिड़चिड़ाहट महसूस होती है और वह अपने कार्यों में मन नहीं लगा पाता है.

किसी निष्कर्ष पर न पहुंच पाना

बुरी नजर के प्रभाव में व्यक्ति का मानसिक संतुलन गड़बड़ाने लगता है. वह पहले की तरह समस्याओं को हल नहीं कर पाता और हर काम में उलझन महसूस करता है. छोटी-छोटी समस्याएं भी उसे कठिन लगने लगती हैं और किसी भी निर्णय तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है.

आलस का बढ़ना

बुरी नजर का असर व्यक्ति के व्यवहार पर भी पड़ता है. उसे पहले जो काम सरल लगते थे, उनमें भी आलस आने लगता है. यहां तक कि वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में भी संकोच करने लगता है.

नजर उतारने का प्रभावी उपाय

बुरी नजर उतारने के लिए लौंग का टोटका एक प्राचीन और प्रभावी उपाय माना गया है. इसके लिए तीन लौंग लें और उसे उस व्यक्ति के सिर के चारों ओर सात बार घुमाएं, जिसे बुरी नजर लगी हो। इसके बाद लौंग को जला दें. यह टोटका नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है और व्यक्ति को राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News