बुध-सूर्य की युति से बना बुधादित्य राजयोग, इन तीन राशियों के जीवन में होगी धन-दौलत की बरसात
17 सितंबर 2025 को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर बुध के साथ युति बना रहे हैं, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है. यह योग कन्या, मकर और धनु राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. करियर, व्यापार और आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास और मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं. निवेश में फायदा होगा और भाग्य का साथ मिलेगा. ज्योतिष में इसे बहुत शुभ माना जाता है.;
17 सितंबर 2025 को सूर्य कन्या राशि में आ गए हैं, जिससे बुध के साथ युति हो गई है. बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होता है. बुध पहले ही अपनी उच्च राशि कन्या में 15 सितंबर को प्रवेश कर चुके हैं. जिसके चलते कन्या राशि में बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. ज्योतिष में कन्या राशि में बुधादित्य राजयोग बनने को बहुत ही शुभ माना जाता है. कन्या राशि में बुध और सूर्य दोनों की मजबूत माने जाते हैं और शुभ फल देते हैं.
ज्योतिष में सूर्य को अधिकारी, पिता और आत्मविश्वास का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का ग्रह माना है. कन्या राशि में बुधादित्य योग बनने से कुछ राशि वालों का भाग्य चमक सकता है. करियर-कारोबार में आपकी आय में वृद्धि और तरक्की के मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वह भाग्यशाली राशियां.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. यह राजयोग आपकी राशि से पहले भाव यानी लग्न में बनने जा रहा है. ऐसे में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान करियर-कारोबार में नए-नए तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. जो लोग नौकरी में और अपनी जॉब में बदलाव लाने की सोच रहे हैं उनको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. इस दौरान प्रभावशाली लोगों से आपकी मेल-मुलाकात हो सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग किसी तरह के वरदान से कम नहीं हैं. इससे आपके करियर में अच्छा मुकाम देखने को मिलेगा. यह राजयोग आपकी कुंडली में भाग्य और विदेश के भाव पर बना हुआ है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके आपको मिलेंगे. अचानक धन प्राप्ति की योग हैं. आपके वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. इसके अलावा आपको लंबी दूरी की यात्रा करने का भी मौका आपको मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग अच्छा और शुभ साबित होगा. अब आपके कई तरह के अवसरों में वृद्धि होगी. यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव में बनने जा रहा है. ऐसे में आपके कारोबार में अच्छी तरक्की मिलने के संकेत हैं. इस दौरान जो भी काम आपके रुके हुए थे वह पूरे होंगे. आने वाले समय में जो लोग कहीं निवेश कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा.