Shani Dev: दिखाई दें ऐसे संकेत तो समझिए आप हैं शनि दोष से पीड़‍ित, जानें दूर करने के उपाय

शनि के कुंडली में अशुभ स्थान पर होने पर शनि दोष पैदा होता है. शनि दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में तरह-तरह की परेशानियां आती हैं. क्या आपको पता है व्यक्ति के ऊपर शनि दोष होने पर कई तरह के संकेत दिखाई देने लगते हैं.;

Edited By :  State Mirror Astro
Updated On : 8 May 2025 10:55 PM IST

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह की विशेष भूमिका होती है. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं, इसलिए शनिदेव को न्यायधीश भी कहा जाता है. शनि की द्दष्टि जहां पर और जिस किसी पर पड़ती है है वहां परेशानियां शुरू हो जाती हैं.

शनि के कुंडली में अशुभ स्थान पर होने पर शनि दोष पैदा होता है. शनि दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में तरह-तरह की परेशानियां आती हैं. क्या आपको पता है व्यक्ति के ऊपर शनि दोष होने पर कई तरह के संकेत दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में शनि दोष के लक्षणों को पहचान कर इसका उपाय करने पर यह दोष खत्म किया जा सकता है.

शनि दोष होने के संकेत

  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि संबंधी दोष है तो व्यक्ति के संचित धन में धीरे-धीरे कमी होने लगती है और बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होने लगती है.
  • जब अचानक से कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद की स्थिति बनने लगे, झूठे आरोपों का सिलसिला शुरू हो जाए और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जाए तो आपके ऊपर शनिदोष का प्रकोप है.
  • अचानक से कार्यों में बाधाएं, कर्जो में बढ़ोतरी, घर में आगजनी और घर का कोई हिस्सा गिरने लगे तो शनिदोष के संकेत हैं.
  • जब शनि खराब होता है तो व्यक्ति को शराब की लत और जुएं की गंदी आदत लगने लगती है.
  • शनि दोष उत्पन्न होने पर व्यक्ति के अचानक से बाल गिरने लगते हैं और आंखों की रोशनी कम होने लगती है. इसके अलावा शनि दोष पैदा होने पर तरह-तरह की बीमारियां शुरू होने लगती हैं.
  • शनि दोष होने पर व्यक्ति को कार्यों में लगातार असफलताएं प्राप्ति होती है. कार्यस्थल पर तरह-तरह वाद-विवाद पनपने लगते हैं. नौकरी में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.

शनि ग्रह को मजबूत करने के उपाय

  • शनि दोष होने पर हर शनिवार के दिन भगवान शनि को सरसों का तेल अर्पित करें. इससे जल्द छुटकारा मिलता है.
  • शनि दोष दूर करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
  •  हर शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
  • शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए और शनिदेव की कृपा के लिए काले तिल का दान करना चाहिए.
  • शनिवार के दिन शनिदेव के दिव्य मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्‍चराय नम:’का जाप करना शुभ फलदायी होता है.
  • शनिवार के दिन व्रत रखने और गरीब लोगों की मदद करने से जीवन से संकट दूर होते हैं और शनि देव की विशेष कृपा मिलती है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव हनुमान जी पूजा करने पर प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

Similar News