श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें मोरपंख से जुड़े उपाय, दूर होंगी परेशानियां
वास्त्रु शास्त्र के अनुसार घर पर मोरपंख रखना बहुत ही शुभ और सौभाग्यशाली होता है. इसके अलावा जिन घरों में मोरपंख रखा जाता है वहां पर नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.;
हर वर्ष भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिन को जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को पड़ रही है. कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों और घरों को विशेष रूप से सजाया जाता है.
कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत ही प्रिय होता है. इस कारण हमेशा इसको अपने मुकुट में धारण करते हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आइए जानते हैं मोरपंख से जुड़े कुछ उपाय जिसको करने से जीवन में दरिद्रता दूर होती है और घर पर खुशियां आती हैं.
जन्माष्टमी पर मोरपंख से जुड़े उपाय
- जन्माष्टमी के दिन मोर पंख को घर के मुख्य द्वार के ऊपर या दाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है. यह घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा को रोकता है और सकारात्मक वातावरण बनाए रखता है. इससे परिवार में सुख-शांति और आपसी सामंजस्य बढ़ता है.
- वास्तु के अनुसार तिजोरी या धन रखने के स्थान पर मोर पंख रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. यह धन को स्थिर बनाए रखने में सहायक होता है और अनावश्यक खर्चों से भी बचाता है.
- जन्माष्टमी की रात मोर पंख से बच्चों की तीन बार नजर उतारकर उसे घर के मंदिर में रख दें या किसी सुरक्षित स्थान पर संभालकर रखें. ऐसा करने से बुरी नजर, नकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
- यदि आप व्यवसाय या दुकान में तरक्की चाहते हैं तो मोर पंख को भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर या मूर्ति के पास रखें. यह कारोबार में प्रगति, ग्राहकों की संख्या बढ़ने और लाभ के अवसरों में वृद्धि करने में सहायक माना जाता है.
- शयनकक्ष में दक्षिण-पश्चिम दिशा में मोर पंख रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ता है. यह वैवाहिक जीवन में आने वाली अनबन और मतभेद को दूर करता है.
- घर के जिस हिस्से में बार-बार कोई समस्या या अशांति महसूस हो, वहां जन्माष्टमी के दिन मोर पंख रख दें. इससे वास्तु दोष कम होता है और उस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- जो लोग बुरे सपनों, भय या अनिद्रा से परेशान हैं, वे अपने सिरहाने मोर पंख रखकर सोएं. यह मानसिक तनाव को कम करता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है और मन को शांति देता है.
- जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को मोर पंख अर्पित करके बाद में उसे घर के मंदिर में रख दें. यह भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाता है तथा परिवार पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बनाए रखता है.