Shardiya Navratri 2024: अनजाने में टूट जाए नवरात्रि व्रत, करें ये खास उपाय, मां दुर्गा कर देंगी माफ!

नवरात्रि के दौरान भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधि पूर्वक पूजन करते हैं और उपवासी रहते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में व्रत टूट जाता है. इस स्थिति में कुछ उपाय कर के माफी मांग सकते हैं.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 4 Oct 2024 6:30 PM IST

Shardiya Navratri 2024: आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दौरान मां दुर्गा अपने भक्तों की रक्षा के लिए 9 दिनों तक धरती पर आती हैं. भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विधि पूर्वक पूजन करते हैं और उपवासी रहते हैं. ताकि मां दुर्गा प्रसन्न हो जाएं और उन पर कृपा बरसाए. इसके साथ उनकी सभी मनोकामना हो सके. हालांकि, कई बार अनजाने में व्रत टूट जाता है, जिससे भक्त चिंतित हो जाते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस स्थिति में कुछ उपाय किए जा सकते हैं.

व्रत टूटने पर उपाय

वैसे तो लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं. ऐसे में व्रत के दौरान कई सावधानी भी बरतना जरूरी है. अगर कभी भी नवरात्रि का व्रत गलती से टूट जाए, तो सबसे पहले माता रानी के सामने हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगे. इसके बाद, देवी-देवता के नाम से घर में हवन कराने का प्रयास करें. हवन कराने से मां दुर्गा का क्रोध शांत होता है और व्रत भी पूर्ण माना जाता है.

माता दुर्गा की पूजा

व्रत टूटने के दिन मां दुर्गा के विशेष स्वरूप का पूजन करें. इसके लिए देवी की मूर्ति को दूध, दही, शहद और शक्कर मिलाकर बनाए गए पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद उस दिन से जुड़े मंत्रों का जाप करें और आरती करें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और व्रत भंग का पाप नहीं लगता. इसके साथ मां दुर्गा नाराज नहीं होती हैं.

दान-पुण्य का महत्व

यदि व्रत टूटने से चिंतित हैं, तो किसी पंडित से मिलकर दान-पुण्य के बारे में पूछें. उनके मार्गदर्शन के अनुसार दान करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. इस तरह, नवरात्रि के व्रत को बिना किसी चिंता के पूर्ण किया जा सकता है, जिससे भक्तों का मनोबल भी बढ़ता है. ऐसे में अगर कभी भी आपका नवरात्रि का व्रत टूट जाए तो इन खास उपाय की मदद से आप मां दुर्गा से माफी मांग सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News