Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये अचूक उपाय, होगी खुशहाली और धन लाभ!

शरद पूर्णिमा, हिंदू धर्म में एक विशेष दिन माना जाता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है और अमृत समान किरणों का प्रसार करता है. इस दिन खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखना शुभ माना जाता है, ताकि उसकी किरणों का अमृत खीर में मिल सके. इसके सेवन से जीवन में खुशहाली और रोगों से मुक्ति मिलती है.;

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा, हिंदू धर्म में एक विशेष दिन माना जाता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है और अमृत समान किरणों का प्रसार करता है. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित इस दिन का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व है. खासकर इस दिन खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखना शुभ माना जाता है, ताकि उसकी किरणों का अमृत खीर में मिल सके. इसके सेवन से जीवन में खुशहाली और रोगों से मुक्ति मिलती है.

इस शरद पूर्णिमा पर, यदि आप राशि अनुसार विशेष उपाय करेंगे तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन लाभ के योग बन सकते हैं. आइए जानते हैं, राशि अनुसार कौन से उपाय आपके लिए लाभकारी रहेंगे.

मेष राशि

मेष राशि के जातक यदि शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर सबसे पहले किसी कन्या को खिलाएं और फिर स्वयं ग्रहण करें, तो जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी. चंद्रमा को अर्घ्य देने से मानसिक शांति मिलेगी और घर में शांति का वास होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग इस दिन सात अनाज और सफेद चीजों का दान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और धन लाभ के योग बनेंगे. सफेद अनाज का दान करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए चावल का दान करना लाभकारी रहेगा. शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को चावल की खीर का भोग लगाएं, इससे समृद्धि के द्वार खुलेंगे और पापों से मुक्ति मिलेगी

कर्क राशि

व्यापार में सफलता पाने के लिए कर्क राशि के लोग चंद्रमा को कच्चे दूध से अर्घ्य दें और गरीबों को दूध का दान करें. इससे व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और सफलता मिलेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग गाय को गुड़ मिलाकर रोटी खिलाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अनावश्यक खर्चे कम होंगे. ग्रहों की दशा सुधरने से धन वृद्धि के योग भी बनेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोग परिवार के सभी सदस्यों के साथ खीर का सेवन करें. इससे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News