Shani Gochar 2026: साल 2026 में शनि की अशुभ द्दष्टि लाएगी तबाही, इन राशि वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
साल 2026 ज्योतिष के नजरिए से कई राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. शनि देव की अशुभ दृष्टि इस वर्ष कई लोगों की जिंदगी में उतार-चढ़ाव और परेशानियां बढ़ा सकती है. जिन राशियों पर शनि की कुदृष्टि पड़ेगी, उन्हें करियर, आर्थिक स्थिति, रिश्तों और सेहत के मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, यह समय संयम, धैर्य और समझदारी से कदम उठाने का है, क्योंकि शनि की परीक्षा कठिन होती है लेकिन परिणाम अंततः सीख देने वाले होते हैं.;
नया साल 2026 जल्द ही शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले दिसंबर माह में कई ग्रहों की पोजिशन में बदलाव देखने को मिलेगा. साल 2025 के आखिरी महीने में ग्रहों की स्थितियों में बदलाव का प्रभाव जनवरी 2026 में भी देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार न्याय और कर्मफलदाता शनि 27 जुलाई 2026 तक मार्गी रहेंगे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
साल 2026 में शनि के समर्थन में चार दूसरे ग्रहों के साथ आने पर कुछ राशियों के स्थितियों में असर देखने को मिल सकता है. साल के शुरुआती में देवगुरु बृहस्पति की द्दष्टि पर कई तरह का सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं शनि की अशुभ द्दष्टि पड़ने से साल 2026 में कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन सी वे राशियां होंगी.
मेष राशि
मेष राशि वालों पर शनि का कुछ प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही चार प्रमुख ग्रहों का प्रभाव भी काफी देखने को मिलेगा. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं, जो सूर्य के साथ धनु राशि में विराजनान हैं. इसके साथ ही मीन राशि में मौजूद शनि की द्दष्टि भी पड़ रही है. इस तरह आपकी स्थितियों को कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपके निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है. धन हानि भी होने के संकेत हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह दैत्यों को गुरु शुक्रदेव हैं और यह आपकी राशि से अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे. ऐसे में सेहत संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपके कुछ पुराने रोग उभर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति का शत्रु राशि में होना और चार ग्रहों की द्दष्टि पड़ रही है. इसके साथ ही बुध और गुरु में स्थान परिवर्तन होने से विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. जिससे कुछ समय के लिए आपको लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है . साल 2026 में नौकरी के संबंध में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए साल 2025 में मंगल की नीच द्दष्टि पड़ रही है. ऐसे में आने वाले नए साल में कई तरह के मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मान-सम्मान में कमी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के ऊपर मौजूदा समय में शनि की ढैय्या चल रही है और आने वाले समय में भी आपके ऊपर शनि की ढैय्या चलेगी. इसके साथ शनि-सूर्य की पारस्परिक द्दष्टि भी पड़ रही है. ऐसे में इस दौरान सिंह राशि वालों के लिए ऊपर कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच वाद-विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी. इस दौरान आपको धैर्य और संयम के साथ समय व्यातीत करना होगा.