Shani Margi 2024: इन राशि वालों के लिए जीवन में आएंगी चुनौतियां, जानें किसे मिलेगा फायदा

15 नवंबर 2024 को शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी हो गए हैं. 30 जून से वक्री चल रहे शनि ने 139 दिन बाद अपनी चाल बदली है. अब शनि 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे और इसके बाद मीन राशि में प्रवेश करेंगे.;

Shani Margi 2024: 15 नवंबर 2024 को शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी हो गए हैं. 30 जून से वक्री चल रहे शनि ने 139 दिन बाद अपनी चाल बदली है. अब शनि 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे और इसके बाद मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषशास्त्र में शनि का वक्री और मार्गी होना जीवन में बदलाव लाता है.. मार्गी शनि कार्यों में तेजी और स्पष्टता लाते हैं, लेकिन कई बार चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शनि अष्टम भाव में मार्गी हुए हैं. इस स्थिति में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. बीमारियों से सतर्क रहें और कार्यक्षेत्र में नुकसान से बचने की कोशिश करें. हालांकि, आर्थिक स्थिति में सुधार होता रहेगा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना सातवें भाव में हुआ है. वैवाहिक कार्यों में विलंब हो सकता है, लेकिन करियर में सफलता के योग बनेंगे। साझेदारी में व्यापार से बचें और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें. रिश्तों को संभालना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए शनि पंचम और छठे भाव के स्वामी हैं. मार्गी शनि कोर्ट के मामलों में लाभ दिला सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है। सेहत को लेकर सतर्क रहें.

मीन राशि

मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. मार्गी शनि करियर में रुकावटें ला सकते हैं. कार्यों में सावधानी बरतें, वरना आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. शनि का यह प्रभाव आपको धैर्य और सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की सलाह देता है.

शनि का प्रभाव और सावधानियां

शनि के मार्गी होने से कुंडली में उनकी स्थिति के अनुसार शुभ-अशुभ फल मिलते हैं. कुंभ राशि में शनि का यह गोचर कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा तो कुछ को नई सफलता दिला सकता 

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.


Similar News