Sawan 2025: कब है सावन महीने का पहला सोमवार व्रत? जानें महत्वपूर्ण तिथियां और पूजा महत्व
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 11 जुलाई, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. वहीं इस बार सावन का महीना पूरे 30 दिनों तक चलेगा यानी सावन के महीने के दौरान किसी भी तिथि का लोप नहीं होगा.;
आषाढ़ के बाद सावन का महीना आता है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह साल का पांचवा महीना होता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है. यह भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है जिस कारण से इसे बेहद ही पवित्र और शुभ माना गया है. सावन के महीने को श्रावण भी कहते हैं और पूरा माह भगवान शिव की भक्ति, आराधना, जप, तप और पूजा-पाठ के लिए समर्पित होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा करने से सभी तरह मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के महीने में हर दिन और विशेष रूप से सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. सावन सोमवार पर शिव भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक करते हैं. आइए जानते हैं इस वर्ष कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है, साथ ही इसमें कितने सावन सोमवार होंगे और पहला सावन कब है.
सावन 2025 कब से होगा शुरू
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 11 जुलाई, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. वहीं इस बार सावन का महीना पूरे 30 दिनों तक चलेगा यानी सावन के महीने के दौरान किसी भी तिथि का लोप नहीं होगा. सावन में पूरे एक माह तक भगवान शिव की आराधना और पूजा करने का अवसर मिलेगा. सावन के महीने को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. सृष्टि के संचालनकर्ता भगवान विष्णु के क्षीर सागर में चार महीने तक योगनिद्रा में रहने के कारण पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं. सावन माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाना, रुद्राभिषेथ करना, व्रत रखना और शिवमंत्रों का लगातार जाप करना बहुत ही शुभ औल फलदायी माना जाता है.
सावन का पहला सोमवार
हिंदू धर्म में सावन के महीने का इंतजार हर कोई को होता है. भगवान शिव को सावन का महीना बहुत ही प्रिय होता है. इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ेगा सावन के महीने का सोमवार बहुत ही शुभ और हर तरह के मनोकामनाओं की पूर्ति वाला होता है. सावन के महीने में सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है जो भी भक्त सावन सोमवार पर व्रत रखता है और भक्ति भाव से शिव आराधना करता है उसके हर एक मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है.
सावन सोमवार 2025
पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई
चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त
सावन माह का महत्व
सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है. इस कारण से इस माह में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा और आराधना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार देवताओं और दानवों के बीच हुए समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने अपने कंठ में धारण कर लिया था जिससे कारण से इस संसार की रक्षा हुई थी. विषपान के चलते शिव जी का शरीर तपने लगा था. तब सभी देवी-देवताओं ने भोलनाथ के शरीर के ताप को कम करने के लिए सावन के महीने में जलाभिषेक कियाा था. वहीं दूसरी तरफ सावन महीने में आने वाले सोमवार पर अविवाहित लड़कियां सोमवार का व्रत रखती हैं जिससे अच्छे जीवनसाथी की इच्छा की पूर्ति होती है.