सफला एकादशी पर जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न और आएगी सुख-समृद्धि
सफला एकादशी को साल की सबसे शुभ एकादशियों में गिना जाता है. माना जाता है कि इस दिन श्रद्धा और नियम से किए गए उपाय मन की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. यदि व्यक्ति लक्ष्मीजी और भगवान विष्णु की पूजा विशेष विधि से करे, तो उसके जीवन से आर्थिक संकट दूर होने लगते हैं और घर में सुख-समृद्धि का स्थायी वास होता है. सफला एकादशी के दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी अत्यंत फलदायी माने जाते हैं और भाग्य को प्रबल बनाते हैं.;
हर वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा करने का विशेष महत्व होता है. एक माह में दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं जिसमें हर एक का खास महत्व होता है. सफला एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्ति होती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सफला एकादशी 100 राजसूय यज्ञ और 1000 अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल मिलता है. सफला एकदाशी पर भगवान विष्णु की पूजा और आरती करने के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इससे अच्छी सेहत, नौकरी व्यापार में सफलता और सुख शांति की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कब है सफला एकादशी और कौन-कौन से उपाय करना ज्यादा लाभकारी रहता है.
कब है सफला एकादशी 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि 14 दिसंबर को शाम 06 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 15 दिसंबर को रात 09 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार,सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर को रखा जाएगा.
सफला एकादशी पर खास उपाय
अच्छी सेहत का कामना के लिए सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें. पूजा में भगवान को पीले रंग का फूल अर्पित करें. इसके अलावा 108 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से स्वास्थ्य में आने वाली गिरावट दूर होगी.
व्यापार में सफलता के लिए उपाय
जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं और उसमें तरक्की और अच्छे लाभ की इच्छा रखते हैं उनको सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र अर्पित करें और भगवान विष्णु को पीले रंग का कपड़ा अर्पित करें. ऐसा करने से बिजनेस में अच्छी सफलता हासिल होगी.
सुख-समृद्धि के लिए
घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए सफला एकादशी पर 9 मुखी दीपक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने अर्पित करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ऐसा करने से मन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है.
जल्दी विवाह
जिन लोगों के विवाह में लगातार बाधाएं आ रही हों तो उन्हे सफला एकादशी के दिन केले के पेड़ पूजा करनी चाहिए. इससे विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं.