Unlucky Moles: इन 5 अंगों पर तिल होना माना जाता है अशुभ, जानें कौन से तिल बदल सकते हैं आपका भाग्य!

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के तिलों का विशेष महत्व है. जहां कुछ तिल शुभ संकेत देते हैं और भाग्य में राजयोग का संकेत करते हैं, वहीं कुछ अंगों पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे तिल व्यक्ति के जीवन में बाधाओं और संकटों का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं शरीर के किन 6 अंगों पर तिल होना अशुभ माना जाता है और इनसे क्या संकेत मिलते हैं.;

Unlucky Moles: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के तिलों का विशेष महत्व है. जहां कुछ तिल शुभ संकेत देते हैं और भाग्य में राजयोग का संकेत करते हैं, वहीं कुछ अंगों पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे तिल व्यक्ति के जीवन में बाधाओं और संकटों का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं शरीर के किन 6 अंगों पर तिल होना अशुभ माना जाता है और इनसे क्या संकेत मिलते हैं.

कनिष्ठा उंगली पर तिल

अगर किसी व्यक्ति की सबसे छोटी उंगली (कनिष्ठा उंगली) पर तिल है, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता. इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति को धन की प्राप्ति तो होती है, लेकिन उसके जीवन में दुख और परेशानियों का साया भी बना रहता है. ऐसे लोग अक्सर जीवन में संघर्षों का सामना करते हैं.

बाई बांह पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बाई बांह पर तिल होना भी अशुभ होता है. ऐसे लोग जल्दी क्रोधित हो जाते हैं, जिससे उनके निजी और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उनका क्रोध उन्हें अक्सर नुकसान पहुंचा सकता है.

होंठ पर तिल

होंठ पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति को आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति अस्थिर रहती है और वह मानसिक तनाव का शिकार भी होते हैं.

कान पर तिल

कान पर तिल होना भी अशुभ संकेत देता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यह अल्पायु का संकेत हो सकता है. ऐसे लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से घिरे रहते हैं और उनका जीवनकाल छोटा हो सकता है.

आंख पर तिल

अगर किसी व्यक्ति की बाईं आंख पर तिल है, तो यह वैवाहिक जीवन में अशांति का संकेत हो सकता है. ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में अनबन बनी रहती है और रिश्तों में दरार आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News