वक्री गुरु कर्क से मिथुन राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए 11 मार्च 2026 तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव

Jupiter Effects on 12 Zodiac Signs : 4 दिसंबर 2025 को वक्री गुरु कर्क से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 11 मार्च 2026 तक इसी राशि में वक्री रहेंगे. इस दौरान सभी 12 राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. मेष में साहस बढ़ेगा, वृषभ की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, मिथुन की पहचान और व्यापार मजबूत होंगे, जबकि कर्क को खर्च बढ़ने से सतर्क रहना होगा. सिंह की आय बढ़ेगी, कन्या के करियर में उपलब्धियां मिलेंगी और तुला को भाग्य का साथ मिलेगा. अन्य राशियों में भी संबंध, स्वास्थ्य, संपत्ति, शिक्षा और वैवाहिक जीवन पर असर दिखेगा.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 4 Dec 2025 6:30 AM IST

Jupiter Effects on 12 Zodiac Signs : ज्योतिष में गुरु ग्रह का विशेष स्थान होता है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह अच्छी पोजिशन में होते हैं उनके जीवन में धन, मान-सम्मान और सफलता कोई कमी नहीं होती. गुरु एक राशि में करीब 13 महीनों तक रहते हैं फिर इसके बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इस वर्ष गुरु अतिचारी हैं यानी ये अपनी सामान्य चाल से तीन गुने की तेजी से चल रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

गुरु अभी कर्क राशि में वक्री हैं और ये 4 दिसंबर 2025 को मिथुन राशि में गोचर हो जाएंगे. गुरु 11 मार्च 2026 तक मिथुन राशि में वक्री रहेंगे, फिर इसके बाद मार्गी हो जाएंगे. देवगुरु बृहस्पति इसके बाद 2 जून को मिथुन राशि से निकलकर फिर से कर्क राशि में आ जाएंगे. आइए जानते हैं गुरु के मिथुन राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि

4 दिसंबर को गुरु आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर रहेंगे. कुंडली का तीसरा भाव भाई-बहन, साहस और पराक्रम का होता है. ऐसे में आपके आत्मविश्वस में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको क्रोध करने से बचना होगा.

वृषभ राशि

गुरु के मिथुन राशि में गोचर करने से आपके लिए यह दूसरे भाव में रहेंगे. कुंडली का दूसरा भाव धन और वाणी का होता है ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार दिखेगा. बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए गुरु लग्न भाव में गोचर करेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास, भाग्य और व्यक्तित्व में वृद्धि होगी. इस दौरान आपके द्वारा किए गए कार्यो से आपकी एक अलग तरह की पहचान बनेंगी. व्यापार में सफलता प्राप्ति के अच्छे योग हैं.

कर्क राशि

4 दिसंबर को गुरु आपकी राशि से बारहवें भाव में गोचर करेंगे जिससे धन संबंधी मामलों में आपके ऊपर असर पड़ेगा. खर्चों में बढ़ोतरी के योग हैं. ऐसे में आपको अनावश्यक खर्जों से बचकर चलना होगा. लेकिन जो लोग विदेश से संबंधित काम करते हैं, उनको लाभ मिल सकता है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए गुरु 4 दिसंबर के बाद ग्यारहवें भाव में रहेंगे. ऐसे में आपकी आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लाभ में वृद्धि के कई मौके मिलेंगे. दोस्तों संग मेल-मिलाप बना रहेगा.

कन्या राशि

4 दिसंबर के बाद गुरु आपकी राशि से दशम भाव में होंगे. ऐसे में आपके कार्यक्षेत्र में विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा. करियर-कारोबार में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी. कार्यस्थल पर मान-सम्मान, प्रमोशन और पद-प्रतिष्ठा की वृद्धि देखने को मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए गुरु नवम भाव यानी भाग्य भाव में होंगे. ऐसे में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जो छात्र हैं उनको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इस दौरान आपको धार्मिक यात्राएं करने का अवसर आपको मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

गुरु के राशि परिवर्तन के कारण वृश्चिक राशि में ये आठवें भाव में गोचर करेंगे. इससे आपको अचानक लाभ के योग बनेंगे और पैतृक संपत्ति से जुड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी. सावधानी से वाहन आदि चलाना होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए गुरु सप्तम भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में यह आपके वैवाहिक जीवन और साझेदारी में विशेष प्रभाव पड़ेगा. जो लोग किसी तरह का व्यापार अगर पार्टनरशिप में करते हैं. व्यापार में वृद्धि के योग हैं.

मकर राशि

4 दिसंबर के बाद से गुरु आपकी राशि के छठे भाव में रहेगा. ऐसे में गुरु का रोग, शत्रु और ऋण संबंधी कामों पर सीधा असर रहेगा. ऋण से मुक्ति मिल सकती है और सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए गुरु पंचम भाव में गोचर रहेंगे जिससे यह आपके संतान, शिक्षा और प्रेम संबंधों पर सीधा असर देखने को मिलेगा. आने वाला समय छात्रों के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन इस दौरान आपको सावधानी बरतनी होगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए गुरु चतुर्थ भाव में रहेंगे, जिससे गुरु माता, वाहन और भवन पर सीधा प्रभाव डालेंगे. गुरु के गोचर करने से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नया-घर और वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं.

Similar News