1 जून का रशिफल : भाग्य का साथ या परीक्षा की घड़ी? जानिए क्या कहता है आपका आज का दिन

धन से जुड़े कुछ मुद्दों पर आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. आज के दिन आपका काम कुछ प्रभावित हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Jun 2025 6:00 AM IST

नया दिन, नई उम्मीदें और नई संभावनाएं लेकर आता है. ग्रहों की चाल और सितारों की स्थिति हर राशि के जीवन में कुछ नया संकेत देती है. कहीं तरक्की के संकेत हैं, तो कहीं सतर्क रहने की चेतावनी. आज का दिन कुछ लोगों के लिए इच्छाओं की पूर्ति लेकर आ सकता है, तो कुछ के लिए धैर्य और सावधानी की परीक्षा.

चाहे आप नौकरीपेशा हों, व्यवसायी हों या छात्र जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? प्रेम, स्वास्थ्य, करियर और धन से जुड़े पहलुओं पर आधारित ये दैनिक राशिफल आपके दिन को दिशा देने में मदद करेगा. तो चलिए, जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, और देखते हैं कौन सी राशि होगी भाग्यशाली और किसे बरतनी होगी सावधानी. 

मेष राशिफल

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सभी तरह की इच्छा के पूरा होने का दिन है. लाभ के जबरदस्त मौके मिलेंगे. भाग्य का अच्छा और भरपूर साथ मिलने से हर एक क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकेंगे. जो काम अधूरे वह अब पूरे होंगे. किसी नई योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. सुख-सुविधाओं और मान-सम्मान प्राप्त होने का दिन है. आज के दिन किसी ऐसे लोगों के आपकी मुलाकात हो सकती है जो आगे चलकर बहुत ही काम आएंगे.

वृषभ राशिफल

धन से जुड़े कुछ मुद्दों पर आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. आज के दिन आपका काम कुछ प्रभावित हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिससे आपके ऊपर कुछ मानसिक बोझ सा लगेगा, लेकिन आप उसको बहुत ही अच्छे तरह से निभाएंगे. निवेश संबंधी कोई भी फैसला बहुत ही सोच-समझकर लेना होगा. पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंधों में आज के दिन मिठास रहेगी.

मिथुन राशिफल

आज के दिन आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. काम में आज के दिन आपकी व्यस्तता अधिक बढ़ेगी. अचानक से कोई बिगड़ा काम आज के दिन बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. जो लोग बेरोजगार और नौकरी की तलाश में उनको सफलता मिलेगी. आज कि आपका मन हल्का रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है जिसमें आप काफी समय गपशप करने में व्यातीत करेंगे. सेहत के मामले में आपको कुछ अधिक सतर्कता बरतनी होगी.

कर्क राशिफल

आज के दिन आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा और अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा. कार्यस्थल पर वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. आज के दिन आपके शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. जो लोग व्यापार आदि करते हैं उनके लिए आज के दिन कोई नई डील फाइनल हो सकती है जो भविष्य के लिहाज से बहुत ही अच्छी रहेगी. आज के दिन धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी. लवलाइफ के नजरिए आज के दिन साथी संग किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं.

सिंह राशिफल

आज के दिन आपकी छवि और आत्मविश्वास में निखार आएगा. आज के दिन आप किसी मुश्किल काम को पूरा करने में कामयाब होंगे. समाज में आज के दिन आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आज का दिन आर्थिक लाभ के नजरिए से बहुत अच्छा बीतेगी. कुछ पुराना धन वापस आपको मिल सकता है. प्रेम संबंधों मे आज दिन मधुरता बनी रहेगी. आज आपके घर कोई विशेष मेहमान आ सकता है जिससे आपको बहुत खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को आज किसी नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है, जिसमें उनको अच्छा पैसा और पद के अवसर मिल सकते हैं.

कन्या राशिफल

कन्या राशि वालों को आज के दिन उनके काम में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. आज के दिन आपको धैर्य बनाकर रखना होगा नहीं तो बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. लाभ के कुछ विशेष मौके भी मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल जीवन रह सकता है. काम के संबंध में थकानभरी यात्रा करनी पड़ सकती है. ऐसे में आपको आज के दिन कुछ नियमों का पालन करना होगा. बिजनेस करने वाले लोगों को आज के दिन कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि कोई सरकारी योजना में आपके ऊपर पेनाल्टी लग सकती है.

तुला राशिफल

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. सुख-साधनों में वृद्धि होगी. किसी नए अवसर की तलाश आज के दिन पूरी होगी, जिससे आपको अचानक से धन की प्राप्ति होगी. आज का दिन आपके आर्थिक लिहाज से अच्छा रहेगा. लाभ के मौके बनेंगे. किसी योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. आज के दिन घर-परिवार और समाज के बीच आपका मान-सम्मान बढे़गा. प्रेम के सुख का भरपूर आनंद आज के दिन आपको मिलेगा.

वृश्चिक राशिफल

आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. कहीं किसी मामले में सफलता तो कहीं किसी मामले में बाधाएं आ सकती है. आज के दिन आपका प्रयास भरपूर रहेगा. करियर-कारोबार में कुछ नए अवसर आपको मिल सकते हैं. आपको मिले हुए अवसर का भरपूर लाभ उठाना होगा. आपको आज के दिन किसी से धन उधार देन से बचना होगा. किसी गंभीर मुद्दों पर आज के दिन कोई भी फैसला लेने से आपको बचना होगा.

धनु राशिफल

आज के दिन आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज के दिन धन लाभ के भी कई बेहतरीन मौके आपके हाथ लग सकते हैं. लोगों संग मेल-मिलाप का भरपूर आनंद आपको मिलेगा. आज का दिन धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेगा. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा. छात्रों को आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्ति हो सकती है.

मकर राशिफल

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है. स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां आपको आज के दिन परेशान कर सकती हैं. आस-पास के लोगों से आज के दिन आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है. लोग आपके काम में तरह-तरह की बाधाएं डालने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि आप इन सबका अच्छी तरह से सामना करने में सक्षम होंगे. धन के मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. नहीं तो बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आज के दिन जीवनसाथी संग किसी मुद्दे पर मनमुटाव हो सकता है.

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. आज के दिन आपको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी आपने इच्छा रखी होगी. नए तरह के कामकाज के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है. लाभ के भरपूर मौके आज के दिन आपको मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको अपने साथियों का भरपूर साथ मिलेगा. किसी पुराने मामले में आज के दिन आपको सफलता मिल सकती है. किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया में आज के दिन आपके पक्ष में कोई फैसला आ सकता है.

मीन राशिफल

आज के दिन आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. दिन सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेगा. काम में खूब मन लगेगा जिससे लोगों संग मेल-मिलाप का सिलसिला पूरा होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ अच्छे मौके आ सकते हैं कोई नई योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. लाभ हासिल करने का सिलसिल आज के दिन भी जारी रहेगा. जो लोग किसी काम-धंधे से जुड़े हैं आज के दिन उनको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.

Similar News