तुलसी के पौधे पर अर्पित करें ये चीजें, नहीं होगी धन की कमी, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा
सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है और इसे मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. तुलसी पर जल, दूध, चंदन, केसर और कलावा अर्पित करने से सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक लाभ मिलता है. दूध अर्पण से देवगुरु मजबूत होते हैं, चंदन से घर में शांति आती है, केसर से धनवृद्धि होती है, और कलावा चढ़ाने से लक्ष्मी-विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. नियमित तुलसी पूजन से जीवन में खुशियां और संपन्नता बनी रहती है.;
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय होती है. जिसके कारण इसे हरि की प्रिया के नाम से भी बुलाया जाता है. हर एक हिंदू के घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है. तुलसी के पौधे को वास्तु में बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा देने वाला पौधा माना जाता है.
वास्तु के अनुसार जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है वहां पर हमेशा सुख-शांति, सकारात्मक ऊर्जा और सपन्नता रहती है. हिंदू धर्म के अनुसार नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं. रोजाना तुलसी की पूजा, दीपक और जल अर्पित करने से माता लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा कुछ दूसरी चीजें भी तुलसी के पौधे को चढ़ाने से शुभ फलों में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं तुलसी के पौधे में क्या चढ़ाना चाहिए.
तुलसी को दूध चढ़ाना शुभ
तुलसी माता को प्रसन्न करने के लिए जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर उन्हे अर्पित करें. ऐसा करने भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और माता तुलसी का आशीर्वाद पूरे घर को मिलता है. इस उपाय से घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. वहीं अगर ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इससे कुंडली में देवगुरु मजबूत होते हैं.
तुलसी को चंदन अर्पित करें
घर पर सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए तुलसी के पौधे को रोजाना जल अर्पित करने के बाद चंदन लगाएं. भगवान विष्णु की तरह माता तुलसी को भी चंदन बहुत ही प्रिय होता है.
तुलसी पर केसर करें अर्पित
हिंदू धर्म में केसर को बहुत ही शुभ चीज मानी जाती है. केसर से धन में वृद्धि और शुभता आती है. ऐसे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के पौधे पर केसर अर्पित करना चाहिए. ऐसे में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे पर केसर जरूर अर्पित करना चाहिए.
तुलसी को चढ़ाएं कलावा
कलावा को रक्षासूत्र भी कहा जाता है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के पौधे पर कलावा अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर में सपन्नता आती है और आर्थिक तंगी दूर होती है.