Numerology 2026 Mulank 7: मूलांक 7 वालों को नए साल पर मिलेगा भाग्य का साथ और आय में होगी जबरदस्त वृद्धि
नया साल 2026 मूलांक 7 वालों के लिए कई मायनों में खास और यादगार साबित होने वाला है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 के जातक स्वभाव से गहरे विचारक, आध्यात्मिक और विश्लेषणात्मक होते हैं, और आने वाला वर्ष उनकी इन्हीं खूबियों को नई दिशा देने वाला है. 2026 में भाग्य का पूरा साथ मिलने के संकेत हैं, जिससे रुके हुए काम दोबारा गति पकड़ेंगे और मेहनत का फल पहले से कहीं बेहतर रूप में मिलेगा। खासतौर पर आय और आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिल सकता है.;
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म वर्ष के किसी भी महीने की 6, 16 और 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार, नया साल एक साथ कई तरह की सामाजिक जिम्मेदारियों को उठाने का साल साबित होगा. आपको काम में व्यस्तताओं के बीच काम में अच्छा संतुलन बना कर चलने वाला साल होगा. साल 2026 आत्मनियंत्रण और ज्ञान पर आधारित होगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 काम करने वाला साल साबित होगा. आपको इस साल अनुशासन में रहकर धीरे-धीरे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा. यह वर्ष आपको नेतृत्व करने का साल होगा. परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. साल 2026 प्रतिफल का साल होगा. आपको यह साल ईमानदारी से काम करने का साल होगा. आइए विस्तार से जानते हैं अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 7 वालों के लिए नववर्ष कैसा रहेगा.
मूलांक 7 और करियर
मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 आपके करियर के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है. आपको कड़ी मेहनत के बाद अच्छी सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा. करियर में आपको साल 2026 में एक नई तरह की ऊर्जा आपके अंदर रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल एक नई पहचान और पदोन्नति का होगा. आपके प्रसास इस साल सार्थक साबित होंगे. करियर-कारोबार में आपको एक नए तरह के रास्ते की पहचान करना होगा. लेकिन आपको करियर में शार्टकट से बचना होगा. छात्रों के लिहाज से यह साल कड़ी मेहनत का साल साबित होगा. आपको अपने मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि से जुड़े हुए हैं उनके लिए आने वाला साल बहुत ही अनुकूल साबित होगा.
शिक्षा
साल 2026 मूलांक 7 वालों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मिलाजुला साल साबित होगा. साल 2026 छात्रों को गहन शिक्षा और ज्ञान में महारत हासिल करने का साल होगा. मूलांक 7 वालों के लिए यह साल अनुशासन और विश्लेषण का साल साबित होगा. साल 2026 में अनुसंधान, दर्शन और विज्ञान के क्षेत्र के लिए अनुकूल समय होगा. आपको इस साल छात्रों को पढ़ाई में एक नया द्दष्टिकोण रखना होगा. अतिआत्म विश्वास और शॉर्टकट पर निर्भरता से दूर रहना होगा.
कैसा रहेगा रिश्ता और प्रेम विवाह
मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 रिश्तों और प्रेम संबंधों के लिहाज बहुत ही शुभ साल साबित हो सकता है. आपको नए-नए तरह रिश्तों में अपना कीमती समय व्यर्थ करने से बचना होगा. मूलांक 7 वालों के लिए संबंधों में ईमानदारी रखना होगा. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी, नहीं तो आपके रिश्तो में खटास आ सकती है. मूलांक 7 वालों को लव लाइफ में थोड़ी समस्या हो सकती है. जो लोग विवाह के योग्य हैं उनको विवाह में जल्दबाजी करने से बचना होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा.
मूलांक 7 और सेहत
वार्षिक अंक राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 7 वालों के लिए सेहत के मामलों में यह वर्ष तनाव से भरा हुआ हो सकता है. लेकिन आपको अपने ऊपर तनाव को हावी होने से बचना होगा. मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 में पेट से संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको मूलांक 7 वालों के लिए साल 2026 में बेहतर अनुशासन के साथ अपनी जीवनशैली को अपनाना श्रेष्ठ रहेगा.
साल 2026 का भाग्यशाली रंग- हरा और हल्का नीला रंग
साल 2026 का भाग्यशाली अंक- 5, 6 और 9