बार-बार बच्चों को लग रही है बुरी नजर? तो आज ही अपनाएं ये चमत्कारी उपाय, तुरंत दूर करेंगे नजर दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उन्हें नजर दोष का ज्यादा सामना करना पड़ता है. बच्चों का कोमल और सरल स्वभाव उन्हें बुरी नजर का शिकार बनाता है. इसके प्रभाव से बच्चे चिड़चिड़े, उदास और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.;
Nazar Dosh Upay : ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’ आपने कई जगह लिखा देखा होगा, लेकिन केवल लिखने से बुरी नजर से बचा नहीं जा सकता. खासकर छोटे बच्चे बुरी नजर से अधिक प्रभावित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उन्हें नजर दोष का ज्यादा सामना करना पड़ता है. बच्चों का कोमल और सरल स्वभाव उन्हें बुरी नजर का शिकार बनाता है. इसके प्रभाव से बच्चे चिड़चिड़े, उदास और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ खास उपाय.
तांबे के लोटे से नजर उतारना
तांबे के लोटे में पानी और ताजा फूल लेकर बच्चे के सिर से 7 या 11 बार घुमाएं. इसके बाद इस पानी को किसी गमले में डाल दें.
नमक से नजर उतारना
थोड़ा-सा नमक लेकर बच्चे के सिर से सात बार उतारें और इसे टॉयलेट के पानी में बहा दें. इससे नजर दोष का असर खत्म हो जाता है.
मिर्च और सरसों का उपयोग
सूखी मिर्च और सरसों के दाने लेकर बच्चे के सिर से घुमाएं और अंगारे पर जला दें. यदि गंध आए तो नजर दोष नहीं है. यदि गंध नहीं आती, तो समझें कि बच्चे को नजर लगी थी.
हनुमानजी का आशीर्वाद लें
शनिवार को हनुमान मंदिर जाएं और उनकी मूर्ति के कंधे से सिंदूर लेकर बच्चे के माथे पर लगाएं. ऐसा करने से बच्चे को नजर दोष से बचाया जा सकता है.
फिटकरी और सरसों का उपाय
फिटकरी और सरसों को बच्चे के सिर से सात बार घुमाकर गैस पर जला दें. यह उपाय बुरी नजर का प्रभाव खत्म करता है.
नजर दोष के परिणाम
अगर नजर दोष का समाधान न किया जाए, तो यह बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित कर सकता है. नियमित उपाय और सावधानी बरतकर बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.