बुद्धि और व्यापार के दाता ग्रह बुध करेंगे सूर्य के घर में प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन-दौलत
बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि, ज्ञान और संवाद का कारक माना जाता है. यह ग्रह तार्किक सोच, बुद्धिमत्ता, वाणी, व्यापार और लेखन से जुड़ा है. बुध ग्रह की अच्छी स्थिति से व्यक्ति में तेज़ दिमाग, स्पष्टता और कुशलता आती है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. ग्रहों के समय-समय पर गोचर करने से ही व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है. सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते है जिसका व्यापक असर देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर पड़ता है. आपको बता दें कि 30 अगस्त को बुध कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेंगे.
बुध जिन्हें वैदिक ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में युवराज का दर्जा प्राप्त है, ये बुद्धि, व्यापार, गणित, तर्क-वितर्क और शिक्षा आदि का कारक माना जाता है. बुध के सिंह राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं बुध के अपने मित्र सूर्य की राशि में गोचर करने कैसा प्रभाव पड़ेगा. इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधदेव दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होते हैं और 30 अगस्त को बुध आपके चौथे भाव गोचर करेंगे. ऐसे में बुध का गोचर आपके लिए शुभता में वृद्धि करेंगे. जो काम लंबे समय से रुका हुआ था वह अब पूरा होगा. नए-नए अवसरों का सृजन होगा जिससे आपको इसमें लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन, वेतन में वृद्धि और नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. जमीन-जायदाद के मामले में आपको अच्छा फायदा होता हुआ दिखाई देगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और द्वादश भाव के स्वामी होकर 30 अगस्त को आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे. इससे आपकी आमदनी और लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे और धन की अच्छी खासी बचत आप करने में का कामयाबी मिलेगी. आपको नई योजनाओं में लाभ और सफलता मिलने की अच्छी संभावना है. आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. छात्रों के लिए बुध का आपके ग्यारहवें भाव में गोचर शिक्षा के लिए अच्छा रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध छठे और नवम भाव के स्वामी होकर 30 अगस्त के बाद आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे. अष्टम भाव में बुध के गोचर करने से आपके जीवन में सुखद और शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी. जो जीवन में संघर्ष लंबे समय परेशानियां चल रही थी वह समाप्त होगी. अचानक से काम बनते चले जाएंगे और धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवन में कुछ अच्छे पल और खुशियां मिलेंगी.