मां लक्ष्मी के समक्ष कलावे की बत्ती का दिया जलाना होता है शुभ, जानें महत्व

धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके समक्ष नियमित रूप से दीप जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की आराधना करता है, उसकी आर्थिक स्थिति हमेशा संतुलित रहती है और दरिद्रता या आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं उसके जीवन में प्रवेश नहीं करतीं. खासकर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.;

Diwali 2024: धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके समक्ष नियमित रूप से दीप जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति विधिपूर्वक मां लक्ष्मी की आराधना करता है, उसकी आर्थिक स्थिति हमेशा संतुलित रहती है और दरिद्रता या आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं उसके जीवन में प्रवेश नहीं करतीं. खासकर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. साथ ही, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स बताते हैं कि पूजा के दौरान कलावे की बत्ती से दीप जलाना और भी ज्यादा फलदायी होता है. आइए जानें, मां लक्ष्मी के समक्ष कलावे की बत्ती से दीपक जलाने के लाभ और इसके पीछे की आध्यात्मिक मान्यता.

क्यों जलाएं कलावे की बत्ती से दीपक?

कलावा न केवल रक्षा सूत्र माना जाता है, बल्कि इसमें त्रिदेव - ब्रह्मा, विष्णु और महादेव का वास होता है. साथ ही इसमें त्रिदेवियां - मां सरस्वती, लक्ष्मी, और पार्वती का भी निवास माना जाता है. इस प्रकार, मां लक्ष्मी के समक्ष कलावे की बत्ती से दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, नकारात्मकता का नाश होता है और व्यक्ति को त्रिदेव तथा त्रिदेवियों का आशीर्वाद मिलता है.

पितृ दोष का समाधान

कलावे की बत्ती से दीपक जलाने का एक अन्य लाभ यह भी है कि यह पितृ दोष को समाप्त करता है. मान्यता है कि कलावे के आखिरी हिस्से में पितरों की कृपा समाहित होती है, जो पितृ दोष को दूर करने में सहायक होती है. इस उपाय से पितरों का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.

संक्षेप में, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके सामने कलावे का दीपक जलाना एक सरल और प्रभावशाली उपाय है. इससे न केवल देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, बल्कि घर में धन, वैभव और शांति का भी वास होता है.

Similar News