नवरात्रि के दौरान कालकाजी मंदिर में लगती है भक्तों की कतार, जानिए मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें
नवरात्रि के दौरान दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक अद्वितीय चहल-पहल देखने को मिलती है. भक्त माता वैष्णों के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं और यहां लंबी कतारें लगती हैं.;
Kalkaji Mandir Delhi: नवरात्रि के दौरान दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक अद्वितीय चहल-पहल देखने को मिलती है. भक्त माता वैष्णों के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं और यहां लंबी कतारें लगती हैं. कई बार भक्त घंटों तक लाइन में रहते हैं, सुबह से शाम तक माता के दर्शन के लिए. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कालकाजी मंदिर से जुड़ी खास बातें.
मंदिर का अद्भुत वास्तुशिल्प
कालकाजी मंदिर (Kalkaji Mandir ) अपने अनोखे वास्तुशिल्प और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर का केंद्रीय कक्ष संगमरमर से बना है जो इसकी भव्यता को बढ़ाता है. यहां देवी काली की एक सुंदर पत्थर की मूर्ति स्थापित है. मुख्य मंदिर में बारह द्वार हैं जो बारह महीनों का प्रतीक हैं. प्रत्येक द्वार के पास माता के विभिन्न रूपों का दर्शन कराया गया है.
पौराणिक महत्त्व और इतिहास
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां भगवती महाकाली ने इसी स्थान पर असुरों का नाश किया था. बाबा बालकनाथ ने सबसे पहले यहां मंदिर बनवाया. इतिहासकारों के अनुसार, इस मंदिर का पुराना हिस्सा 1764 में मराठाओं ने बनवाया था और अकबर द्वितीय ने 1816 में इसका पुनर्निर्माण कराया था.
सिद्धपीठ की मान्यता
कालकाजी माता मंदिर को एक सिद्धपीठ माना जाता है, जो 3000 साल से भी पुराना है. मान्यता है कि मां दुर्गा ने महाकाली के रूप में यहां असुरों का संहार किया था. पांडवों ने महाभारत के युद्ध से पहले यहां भगवती की पूजा की थी. कहा जाता है कि देवी-देवता अलग-अलग रूपों में यहां आकर भगवती के दर्शन करते हैं.
मंदिर तक पहुंचने के साधन
कालकाजी मंदिर पहुंचना बेहद आसान है. इसके लिए काफी सरल रास्ताा है. अगर आप दिल्ली के कालकाजी मंदिर जाना चाहते हैं, तो मेट्रो सबसे अच्छा साधन है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन (मेजेंटा लाइन) है. इसके अलावा, आप अपने निजी वाहन से भी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. मंदिर के पास कमल मंदिर (लॉटस टेम्पल) भी है, जो एक और दर्शनीय स्थल है. ऐसे में अगर आप कभी दिल्ली आए तो एक बार कालकाजी मंदिर के दर्शन जरूर करें.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.